मुंगेर : पहले चरण में 24 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद होगी और शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराया जायेगा. इस संदर्भ में बुधवार को मुंगेर के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बैठक कर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रथम चरण में खड़गपुर के आठ पंचायतों में चुनाव होने हैं जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी है.
इसलिए वहां सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जाय. पुलिसकर्मी बूथ के साथ ही पैट्रोलिंग एवं अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा का कमान संभालेंगे. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान के दिन पूरे प्रखंड का सीमा क्षेत्र सील रहेगा और बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही जगह-जगह बैरियर लगा कर पुलिस द्वारा वाहन संचालन का नियंत्रण किया जायेगा. मुख्य मार्ग में यात्री वाहनों का परिचालन किया जायेगा. किंतु पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी चौकस रहेंगे. पंचायत चुनाव के दौरान सभी कर्मियों का यह दायित्व होगा कि वे स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान में अपनी भूमिका निभायें. खड़गपुर प्रखंड चूंकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.
इसलिए यहां मतदान प्रात: 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होना है. बैठक में बताया गया कि खड़गपुर के आठ पंचायत तेलियाडीह, नाकी, बहिरा, अग्रहण, बढ़ौना, गोबड्डा, कौडि़या एवं बैजलपुर पंचायत में 24 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. बैठक में लखीसराय के एसपी अशोक कुमार सिंह, अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन, खड़गपुर एसडीओ वसीम अहमद सहित जिले के सभी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.