31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क की शोभा बन कर रह गयी है एलइडी लाइट

लाइट में तकनीकी खराबी, तार कटने व विभाग द्वारा हैंडओवर नहीं करने के बहाने बनाकर निगम अपना पल्ला झाड़ लेती है मुंगेर : होली का त्योहार हो या दुर्गापूजा, नगर निगम के लिए कोई मायने नहीं रखता. हाल यह है कि शहर में लगे एलइडी लाइट नहीं जल रहे और शहर अंधेरे में तब्दील है. […]

लाइट में तकनीकी खराबी, तार कटने व विभाग द्वारा हैंडओवर नहीं करने के बहाने बनाकर निगम अपना पल्ला झाड़ लेती है

मुंगेर : होली का त्योहार हो या दुर्गापूजा, नगर निगम के लिए कोई मायने नहीं रखता. हाल यह है कि शहर में लगे एलइडी लाइट नहीं जल रहे और शहर अंधेरे में तब्दील है.
लाइट में तकनीकी खराबी, तार कटने एवं विभाग द्वारा हैंडओवर नहीं करने के बहाने बनाकर निगम अपना पल्ला झाड़ लेती है. जिसका खामियाजा निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहरी सौंदर्यीकरण के तहत बुडको द्वारा निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 100 एलइडी लगाये गये.
ताकि शहर जगमगम रहे. जिसमें शास्त्री चौक, 3 नंबर गुमटी होते हुए मोगल बाजार सुभाष चौक तक लगे लाइट नहीं जल रहे. यह इलाका पिछले एक माह से अंधेरे में डूबा है और दुर्गापूजा जैसे त्योहार में लोग रात्रि में चलने को विवश है. जबकि यह पथ प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य मार्ग है.
शहर में बुडको द्वारा शहरी सौंदर्यीकरण के तहत 100 एलइडी लाइट लगाये गये. जिसे 25-25 लाइट को चार भाग में विभक्त कर विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया. लेकिन शास्त्री चौक, 3 नंबर गुमटी, मोगल बाजार होते हुए सुभाष चौक तक लगे लगभग दो दर्जन लाइट नहीं जल रहे. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम शहरी सौंदर्यीकरण के प्रति कितना संवेदनशील है.
लाइट तो लगे, नहीं हुआ हैंड ओवर : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहरी सौंदर्यीकरण के तहत नगर निगम क्षेत्र के कस्तूरबा वाटर वर्क्स, बेकापुर, मुर्गिया चक होते हुए शास्त्री चौक, 3 नंबर गुमटी, मोगल बाजार, सुभाष चौक तक लगभग 100 लाइट लगाये गये. लेकिन अबतक इसे नगर निगम को नहीं सौंपा गया है. फलत: लाइट नहीं जल रहे और इसके लिए नगर निगम अपनी जिम्मेवारी से पीछे हट रही है.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त दिनेश दयाल लाल ने बताया कि एलइडी लाइट अबतक बुडको से हैंडओवर नहीं लिया गया है. जिसके कारण लाइट को ठीक नहीं कराया जा सका है. बुडको सभी लाइट को जला कर हैंडओवर कर देता है और उसके बाद यदि यदि लाइट में तकनीकी खराबी आती है तो उसे नगर निगम ठीक करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें