31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर स्टेशन पर हंगामा, पथराव

मुंगेर : जमालपुर-खगड़िया सवारी गाड़ी 73462 डाउन में मात्र तीन बोगी देख मुंगेर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर आक्रोशित यात्रियों ने जम कर हंगामा व पथराव किया. उग्र यात्रियों ने ट्रेन के इंजन के शीशे व इंडिकेटर तोड़ डाले. स्थिति की नजाकत को देख कर ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड जान बचाकर भाग गये. वहीं […]

मुंगेर : जमालपुर-खगड़िया सवारी गाड़ी 73462 डाउन में मात्र तीन बोगी देख मुंगेर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर आक्रोशित यात्रियों ने जम कर हंगामा व पथराव किया. उग्र यात्रियों ने ट्रेन के इंजन के शीशे व इंडिकेटर तोड़ डाले. स्थिति की नजाकत को देख कर ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड जान बचाकर भाग गये. वहीं स्टेशन प्रबंधक सहित सभी कक्ष में ताले लगा दिये गये.

लगभग दो घंटे बाद सात बोगी के दूसरे रैक को 73462 डाउन के रूप में चलाया गया.
सैकड़ों की संख्या में खड़े थे यात्री
रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण गुरुवार की दोपहर जमालपुर-खगड़िया सवारी गाड़ी को मात्र तीन बोगी के साथ 73462 डाउन के रूप में चलाया गया था. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 11:30 बजे जमालपुर से खुली और 11:49 बजे मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंची. मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में यात्री इस ट्रेन पर सवार होने के लिए खड़े थे. इसमें बड़ी संख्या में कटिहार में होने वाले आर्मी बहाली के अभ्यर्थी भी थे.
ट्रेन में आग लगाने की धमकी
ट्रेन में मात्र तीन बोगी होने के कारण अभ्यर्थी के साथ यात्री भी चढ़ने के लिए परेशान हो गये. देखते ही देखते रेल प्रशासन के विरुद्ध यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ा और स्टेशन पर हंगामा किया जाने लगा. ट्रेन के चालक को पहले हिदायत दी गयी कि यदि ट्रेन खुली तो गाड़ी में आग लगा देंगे. इसके साथ ही उग्र युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया. ट्रेन के इंजन संख्या 16430 आर को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके शीशे व इंडिकेटर तोड़ डाले.
उग्र भीड़ को देख चालक सत्येंद्र कुमार व गार्ड एस दास जान बचा कर भाग निकले. इधर स्टेशन प्रबंधक सहित पैनल रूम, बुकिंग काउंटर व आरक्षण काउंटर को रेलकर्मियों ने बंद कर दिया. बाद में सात बोगी के दूसरे ट्रेन को खगड़िया के लिए चलाया गया. स्टेशन प्रबंधक आदित्य कुमार साह ने बताया कि दो घंटे तक पहली ट्रेन स्टेशन में खड़ी रही. दूसरी ट्रेन दोपहर 01:49 मिनट पर खोली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें