खाना तो मिलता है मुफ्त पानी पीते हैं खरीद कर
Advertisement
अव्यवस्था. पेयजल की नहीं है व्यवस्था, मरीज को हो रही परेशानी
खाना तो मिलता है मुफ्त पानी पीते हैं खरीद कर इन दिनों सदर अस्पताल में मरीजों को खाना तो मुफ्त में मिल जाता है किंतु उन्हें पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. अस्पताल में पिछले एक माह से पेयजल की चल रही किल्लत से रोगी व उसके परिजन खासे परेशान हैं. लेकिन अस्पताल में […]
इन दिनों सदर अस्पताल में मरीजों को खाना तो मुफ्त में मिल जाता है किंतु उन्हें पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. अस्पताल में पिछले एक माह से पेयजल की चल रही किल्लत से रोगी व उसके परिजन खासे परेशान हैं. लेकिन अस्पताल में व्याप्त इस कुव्यवस्था पर शायद अस्पताल प्रबंधन का ध्यान नहीं है.
मुंगेर : सदर अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में भरती दशरथपुर निवासी जानकी देवी ने बताया कि यहां खाना तो मुफ्त में मिल जाता है. किंतु पीने के लिए बाहर से खरीद कर पानी लाना पड़ रहा है. इस वार्ड में पेयजल की कोई व्यवस्था ही नहीं की गयी है. महिला सर्जिकल वार्ड में एक वाटर फिल्टर लगा भी है तो वह हमेशा बंद ही रहता है. जिसके कारण बाहर के दुकानों से पानी खरीदना पड़ता है. ऐसी ही स्थिति शिशु वार्ड व पुरुष वार्ड की भी है.
खराब पड़े हैं वाटर फिल्टर मशीन: अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड, प्रसव वार्ड, डॉक्टर ड्यूटी रूम व पुरुष सर्जिकल वार्ड के समीप लगे वाटर फिल्टर मशीन पिछले एक माह से खराब पड़े हुए हैं. बांकी जगहों पर तो पेयजल की कोई व्यवस्था ही नहीं की गयी है. सबसे हैरत की बात है कि इमरजेंसी वार्ड में लगे वाटर प्यूरीफायर को पिछले तीन साल पूर्व मरम्मती के लिए वहां से हटाया गया था. किंतु आज तक इमरजेंसी वार्ड में न तो वह प्यूरीफायर मरम्मत हो कर वापस आया और न ही वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement