जमालपुर : जदयू, राजद तथा कांग्रेस महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जुबली वेल चौक पर रेल राज्यमंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व अनिल कुमार यादव, मंटू यादव तथा प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
Advertisement
जुबली वेल चौक पर रेल राज्यमंत्री का पुतला फूंका
जमालपुर : जदयू, राजद तथा कांग्रेस महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जुबली वेल चौक पर रेल राज्यमंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व अनिल कुमार यादव, मंटू यादव तथा प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. नेताओं ने कहा कि सोमवार 11 अप्रैल को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का जमालपुर आगमन हुआ था, […]
नेताओं ने कहा कि सोमवार 11 अप्रैल को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का जमालपुर आगमन हुआ था, जो महज खानापूर्ति था. क्योंकि जमालपुर में रहने के क्रम में रेल राज्यमंत्री एक खास दल के लोगों से घिरे रहे और अन्य राजनीतिक दल, यूनियन या सामाजिक संगठन से कटे रहे.
उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय ने जमालपुर की जनता को ठगने का काम किया है. न तो रेल बजट में जमालपुर के लिए राशि का प्रावधान किया गया और नहीं रेल राज्यमंत्री ने जमालपुर आगमन के दौरान हमें कुछ दिया. जबकि जमालपुर वासियों की अपेक्षा थी कि रेल बजट की भरपाई उनके द्वारा कर दी जायेगी.
इसके साथ ही भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश ( एससीआरए ) की पढ़ाई चालू करने, जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय की स्थापना, कारखाना को कार्यभार में बढोत्तरी एवं स्थानीय स्तर पर खलासी व एक्ट अप्रेंटिश की बहाली के संबंध में भी उन्होंने कोई घोषणा नहीं की.
इसके कारण क्षेत्र की जनता आहत है. मौके पर विपिन कुमार सिंह, रामविलास दिवाकर, राजीव सिंह, रोहित सिन्हा, गोपाल, शैलेंद्र तांती, प्रेमा देवी, शमशेर आलम, जुल्फेकार अंसारी, रिजवान आलम, विपिन राय तथा रामबृक्ष तांती मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement