मुफस्सिल थाना के सुजावलपुर गांव में छापेमारी
Advertisement
दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना के सुजावलपुर गांव में छापेमारी ढाई सौ कारतूस व दो पिस्टल बरामद मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने सुजावलपुर गांव में छापेमारी कर दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 7.65 एमएम के 250 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का एक निर्मित पिस्टल व एक नाइन एमएम का अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद […]
ढाई सौ कारतूस व दो पिस्टल बरामद
मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने सुजावलपुर गांव में छापेमारी कर दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 7.65 एमएम के 250 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का एक निर्मित पिस्टल व एक नाइन एमएम का अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर सुजावलपुर गांव के ही मो अब्बास उर्फ फुलो व मो सद्दाम है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
दो हथियार तस्कर…
2015 से चल रहा था फरार : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में हथियार व कारतूस लेकर दो लोग तस्करी कर ले जा रहे हैं. प्रशिक्षु डीएसपी केएम प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उसने सुजावलपुर में छापेमारी की. पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को रोका. जब थैला की तलाशी ली तो उसके पास से कारतूस व पिस्टल बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि मो अब्बास उर्फ फुलो लंबे समय से हथियार का कारोबार कर रहा था. वह जमालपुर थाना में आर्म्स एक्ट के मामले में 2015 से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जबकि मो सद्दाम फुलो के हथियार व कारतूस को उसके कहे अनुसार पहुंचाने का काम करता था. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, एसआइ प्रियरंजन, एएसआइ उमाशंकर प्रसाद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement