मुंगेर : महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने मंगलवार को अंग महिला सम्मान से सम्मानित किया. रीता कुमारी को यह सम्मान मदद फाउंडेशन भागलपुर, गांधी स्मृति और दर्शन समिति नई दिल्ली और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान नोएडा की ओर से दिया गया.
उन्हें यह सम्मान अपने क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है. खगडि़या में जन्मी रीता कुमारी ने बचपन से अपने आसपास महिलाओं पर अत्याचार को देखा तो पुलिस सेवा में आने का निश्चय किया. पुलिस सेवा में उन्होंने अनेक प्रताडि़त महिलाओं को इंसाफ दिलाने का काम किया. मौके पर मदद फाउंडेशन के प्रसून लतांत, पत्रकार कुमार कृष्णन, जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक कमला कांत उपाध्याय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.