संजय केसरी को माला पहना कर सम्मानित करते शिवसेना के राज्य उपप्रमुख संजय कुमार सिंह
Advertisement
गांव व पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत करेगी शिवसेना : संजय
संजय केसरी को माला पहना कर सम्मानित करते शिवसेना के राज्य उपप्रमुख संजय कुमार सिंह मुंगेर : शिवसेना बिहार में गांव एवं पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी और इसके तहत संगठन का विस्तार किया जा रहा. ये बातें शिवसेना के राज्य उपप्रमुख संजय कुमार सिंह ने रविवार को मुंगेर में आयोजित प्रेस वार्ता […]
मुंगेर : शिवसेना बिहार में गांव एवं पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी और इसके तहत संगठन का विस्तार किया जा रहा. ये बातें शिवसेना के राज्य उपप्रमुख संजय कुमार सिंह ने रविवार को मुंगेर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. इस मौके पर उन्होंने मुंगेर के युवा एवं संघर्षशील राजनीतिक कार्यकर्ता संजय केसरी को पार्टी में शामिल करते हुए प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा. उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में शिवसेना पूरी शक्ति के साथ अनेक सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा किया था
और हमलोगों ने बिहार वासियों के दिलों में दस्तक देने का काम किया है. आने वाले समय में पार्टी लोगों की मुद्दों व समस्याओं को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर आंदोलन करेगी. इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता गोपाल कृष्ण वर्मा ने कहा कि शिवसेना राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी है. संजय केसरी ने कहा कि उनका दायित्व होगा
कि पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाये और बिहार में आम लोगों की सहभागिता से पार्टी को सशक्त बनाया जा सके. मौके पर नवमनोनीत जिला प्रमुख अजय प्रसाद सिंह, अशोक झा, रोशन कुमार सिंह, राकेश यादव, रवि रोशन सिन्हा, निरंजन गुप्ता, शंकर यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement