आज से देसी शराब पर प्रतिबंध
Advertisement
शराबबंदी. शाम होते- होते खाली हो गयी लाइसेंसी दुकानों की शराब
आज से देसी शराब पर प्रतिबंध नयी शराब नीति लागू होने के साथ ही जिले के सभी 52 लाइसेंसी शराब दुकान का शटर गुरुवार की रात सदा के लिए गिर गया. अब सिर्फ सरकारी दुकानों में शुक्रवार से विदेशी शराब ही मिलेगी. मुंगेर : पहली अप्रैल से राज्य सरकार की नयी शराब नीति लागू होने […]
नयी शराब नीति लागू होने के साथ ही जिले के सभी 52 लाइसेंसी शराब दुकान का शटर गुरुवार की रात सदा के लिए गिर गया. अब सिर्फ सरकारी दुकानों में शुक्रवार से विदेशी शराब ही मिलेगी.
मुंगेर : पहली अप्रैल से राज्य सरकार की नयी शराब नीति लागू होने के साथ ही जिले के सभी 52 लाइसेंसी शराब दुकान का शटर गुरुवार की रात सदा के लिए गिर गया. अब सिर्फ सरकारी दुकानों में शुक्रवार से विदेशी शराब ही मिलेगी. यूं तो मुंगेर एवं जमालपुर शहर में बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कुल 16 सरकारी दुकानों के माध्यम से शराब बिक्री होनी है. लेकिन शुक्रवार को सिर्फ चार दुकान ही खुल पायेंगे.
खरीदारों की लगी रही भीड़
लोगों को इस बात का काफी पहले से ही पता था कि 31 मार्च की रात में पुराने सभी लाइसेंसी शराब के दुकानों को सील कर दिया जायेगा. जिसके कारण गुरुवार को सुबह दस बजे से ही शराब के दुकानों पर खरीदारों की भीड़ पहुंचने लगी. कोई पीने के लिए तो कोई अपने घरों में कुछ दिनों का स्टॉक जमा करने के लिए खरीदारी कर रहे थे. शाम चार बजे के बाद से इक्का- दुक्का दुकानों में ही शराब की दो- चार बोतलें नजर आ रही थी. दुकानदार भी अपने स्टॉक को नील करने में तल्लीन रहे. यहां तक कि पिछले एक सप्ताह से अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार देसी शराब का उठाव ही नहीं कर रहा था.
आय भर पीबी लै छियै
शराब दुकान पर खरीदारी कर रहे एक खरीदार से जब पूछा गया कि किस कारण से आज शराब पीने वाले लोगों की संख्या अन्य दिनों से अधिक झलक रही है. तो उन्होंने बताया कि ” आय भर पीबी लै छियै, पता नय काल से मिलतै कि नय ”. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से लोग इतने आसानी से शराब का आनंद नहीं ले पायेंगे. एक तो दुकानों की संख्या कम होगी तथा काफी नियम कानून का पालन भी करना पड़ेगा.
कहां-कहां खुलेगी शराब की दुकानें
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज के पास दो दुकान, श्रवण बाजार, आजाद चौक, पटना रोड सफियाबाद, कस्तूरबा वाटर वर्क्स, कोड़ा मैदान, शास्त्री चौक 3 नंबर गुमटी, अशोक स्तंभ चौक, सिद्धार्थ सिनेमा के समीप, न्यू स्टेशन रोड पूरबसराय, मेन रोड पूरबसराय एवं जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के 6 नंबर गेट, भारत माता चौक, अलबर्ट रोड तथा जुबली बेल चौक पर खोला जायेगा. मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के अशोक स्तंभ चौक के पास अभी तक मकान मालिक से अनुबंध नहीं हो पाया है.
पहले दिन खुलेगी चार दुकानें
बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दुकान का संचालन किया जाना है. जिसके लिए पटना से ही कर्मचारियों का चयन कर मुंगेर भेजा जा रहा है. लेकिन अब तक मात्र मुंगेर में 4 शॉप मैनेजर ही भेेजे गये हैं जिन्होंने अपना योगदान दे दिया है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के पहले दिन मात्र चार दुकान ही खुल पायेगा. जैसे-जैसे शॉप मैनेजर योगदान देंगे वैसे-वैसे दुकान को खोला जायेंगा.
एक दुकान में रहेंगे 12 कर्मी
दुकान मैनेजर : 1
कंप्यूटर ऑपरेटर : 2
डिलिवरी ब्यॉज : 3
सुरक्षा गार्ड : 2
होमगार्ड (लाठी पार्टी ) : 4
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement