31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के तस्कर सहित दो धराये

मुंगेर : खड़गपुर पंचबदन मंदिर मोड़ के पास मंगलवार को पटना एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर दो हथियार तस्कर को भारी मात्रा में हथियार व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर में उत्तरप्रदेश मुरादाबाद का प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व बांका बेलहर के प्रमोद यादव शामिल हैं.छापेमारी के दौरान चार तस्कर चकमा […]

मुंगेर : खड़गपुर पंचबदन मंदिर मोड़ के पास मंगलवार को पटना एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर दो हथियार तस्कर को भारी मात्रा में हथियार व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर में उत्तरप्रदेश मुरादाबाद का प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व बांका बेलहर के प्रमोद यादव शामिल हैं.छापेमारी के दौरान चार तस्कर चकमा देकर भागने में सफल रहे.

बड़े पैमाने पर होनी थी डीलिंग : एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव को लेकर बड़े पैमाने पर हथियारों की डीलिंग होने वाली है. इस पर एसटीएफ व खड़गपुर पुलिस ने खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के पंचबदन मंदिर मोड़ के पास जाल बिछाया. पुलिस ने सूचना के अनुसार ऑटो के आगे चल रहे मोटर साइकिल सवार को रोका. उसके रोकते ही ऑटो पर सवार लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ा. जबकि ऑटो चालक सहित 4 लोग भाग निकले. जब ऑटो की तलाशी ली गयी तो दो थैले में 7 नाइन एमएम का पिस्टल, 14 निर्मित मैगजीन, 200 अर्धनिर्मित मैगजीन, स्प्रिंग, रेती, कार्डबोर्ड व अन्य समान बरामदकिये गये.

मोटर साइकिल व ऑटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. एसपी ने बताया कि पकड़े गये तस्कर में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला के मोहनपुर निवासी प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बनगामा निवासी प्रमोद यादव शामिल है. उन्होंने बताया कि यूपी के प्रदीप सिंह को पहले भी मुंगेर के सफियाबाद पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें