धरहरा(मुंगेर) : प्रखंड के मोहनपुर व बड़ी गोविंदपुर गांव में सोमवार की देर रात भीषण अगलगी की घटना में 14 घर राख हो गये. वहीं आग की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. 50 बकरियां व एक बछड़ा की भी जलने से मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर तक आग बुझाने का काम चल रहा था. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी आशीष भारती व एसडीओ कुंदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध करायी.
Advertisement
मुंगेर : अगलगी में दो बच्चियों की मौत
धरहरा(मुंगेर) : प्रखंड के मोहनपुर व बड़ी गोविंदपुर गांव में सोमवार की देर रात भीषण अगलगी की घटना में 14 घर राख हो गये. वहीं आग की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. 50 बकरियां व एक बछड़ा की भी जलने से मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर तक आग […]
मोहनपुर गांव में सोमवार की रात 12 बजे 12 घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. दिनेश यादव की पत्नी सरिता देवी बच्चों के साथ घर में थी. आग की लपटों के बीच सरिता अपने दूधमुंहे बच्चे को लेकर घर से बाहर भाग आयी. लेकिन उसकी दो पुत्री ललिता (9) व सुगनी (6) ने घर में ही झुलस कर दम तोड़ दिया. अफरा-तफरी के बीच ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया.
अग्निशामक
दस्ता की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस अगलगी में 50 बकरियां व 1 बछड़ा की भी झुलसने से मौत हो गयी. जबकि लाखों की संपत्ति जल कर राख में तब्दील हो गया. मोहनपुर में मंगल यादव, विलास यादव, गणेश यादव, छोटू यादव, नाजों यादव, आनो यादव, भूषण यादव, जोकी यादव, मिस्टर यादव, सुधीर यादव, महेश यादव, दिनेश यादव एवं बड़ी गोविंदपुर मसोमात चुनिया देवी व धनेश्वर यादव के घर जल कर राख हो गयी.
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी ने तत्काल पीड़ित परिवारों को 42-42 सौ रुपये नकद व रेडक्रॉस की ओर से घरेलू समान उपलब्ध कराया गया. उन्होंने नियमानुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement