38 परीक्षार्थी िनष्कािसत
Advertisement
परीक्षा. छठे िदन भी शांतिपूर्वक हुई इंटरमीडिएट की परीक्ष
38 परीक्षार्थी िनष्कािसत प्रथम पाली में जिले के विभिन्न केंद्रों पर कुल 10,934 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जबकि कुल 353 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. हालांकि परीक्षा में अब मात्र पांच दिन शेष रह गये हैं. किंतु अब भी कुछ ढीठ परीक्षार्थी नकल से बाज नहीं आ रहे. मुंगेर : इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन प्रथम […]
प्रथम पाली में जिले के विभिन्न केंद्रों पर कुल 10,934 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जबकि कुल 353 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. हालांकि परीक्षा में अब मात्र पांच दिन शेष रह गये हैं. किंतु अब भी कुछ ढीठ परीक्षार्थी नकल से बाज नहीं आ रहे.
मुंगेर : इंटरमीडिएट परीक्षा के छठे दिन प्रथम पाली में जिले के विभिन्न केंद्रों पर कुल 10,934 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जबकि कुल 353 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये.
हालांकि परीक्षा में अब मात्र पांच दिन शेष रह गये हैं. किंतु अब भी कुछ ढीठ परीक्षार्थी नकल से बाज नहीं आ रहे. जिसके कारण उन्हें परीक्षा से निष्कासित होना पड़ रहा है. सोमवार को पांच अलग-अलग केंद्रों पर कदाचार करते 38 परीक्षार्थी पकड़े गये. सोमवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों ने भाग लिया.
प्रथम पाली में रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा में कुल 11,287 परीक्षार्थियों को भाग लेना था. किंतु 353 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. सूत्रों की मानें तो इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरते जाने व जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी के कारण कई वैसे छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे जिन्हें कदाचार पर भरोसा था.
तीन फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार
सोमवार को दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में दूसरे के बदले परीक्षा देते 3 फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. केंद्राधीक्षक ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस कार्रवाई से छात्र-छात्राओं में हड़कंप व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement