31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 मार्च से प्रारंभ होगा नशा मुक्ति केंद्र

सदर अस्पताल में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के समीप ही नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की जायेगी. मुंगेर : मद्य निषेध कार्य योजना के तहत सदर अस्पताल में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के समीप ही नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की जायेगी. चयन स्थल की वस्तु स्थिति का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित […]

सदर अस्पताल में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के समीप ही नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की जायेगी.

मुंगेर : मद्य निषेध कार्य योजना के तहत सदर अस्पताल में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के समीप ही नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की जायेगी. चयन स्थल की वस्तु स्थिति का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सदर अस्पताल पहुंचे तथा उक्त भवन का अवलोकन किया. जहां 10 मार्च से नशा मुक्ति केंद्र प्रारंभ करने की घोषणा की गयी.
इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि जिस भवन में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना है वह भवन काफी पुराना है तथा उसकी बनावट में कुछ सुधार लाने की आवश्यकता है. जिसके लिए भवन मरम्मती का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि 5 मार्च तक भवन का निर्माण व मरम्मती कार्य पूरा कर लिया जाय. जिसके कारण सदर अस्पताल में बन रहे नशा मुक्ति केंद्र के मरम्मती का कार्य काफी तीव्र गति से किया जा रहा है.
4 मार्च तक मरम्मती व रंगरोगन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावे समुचित शौचालय, पेयजल व बिजली की भी व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गयी है. वैसे नशा मुक्ति केंद्र विधिवत रूप से 1 अप्रैल से चालू होगा. किंतु केंद्र का संचालन 10 मार्च से ही प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसके लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा अद्यतन शराबियों का सर्वे करा लिया गया है. इलाज के इच्छुक 10 मार्च से नशा मुक्ति केंद्र आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें