31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट व छिनतई के मामलों का उद्भेदन नहीं कर पा रही पुलिस

मुंगेर : मुंगेर में पिछले एक माह के दौरान हुई लूट व छिनतई के मामलों का पुलिस उद्भेदन नहीं कर पा रही. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के समीप पिस्तौल की नोक पर लूटे गये एलआइसी एजेंट के लुटेरों की जहां पहचान नहीं हो पायी है. वहीं शहर के बेकापुर में दिनदहाड़े शिक्षिका से […]

मुंगेर : मुंगेर में पिछले एक माह के दौरान हुई लूट व छिनतई के मामलों का पुलिस उद्भेदन नहीं कर पा रही. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के समीप पिस्तौल की नोक पर लूटे गये एलआइसी एजेंट के लुटेरों की जहां पहचान नहीं हो पायी है. वहीं शहर के बेकापुर में दिनदहाड़े शिक्षिका से छिनतई के मामले में भी अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

दूसरी ओर बैंकों में ब्लेड मार कर उपभोक्ताओं का रुपया गायब करने वाले गिरोह का भी अबतक शिनाख्त नहीं हो पाया है. यही कारण है कि बार-बार अपराधी व उचक्के खुलेआम लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा.

लगातार हो रही लूट
19 जनवरी को पूरबसराय अंडर ब्रिज के समीप एलआइसी के डीओ अनिल मिश्रा के मोटर साइकिल की डिक्की से 1.50 लाख रुपये उचक्कों ने उड़ा लिये.
20 जनवरी को असरगंज के एसबीआइ शाखा से 2 लाख रुपये निकाल कर जा रहे धान व्यवसायी दीपक कुमार के मुंशी रविंद्र साह से मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने राशि लूट ली.
25 जनवरी को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन मुंगेर के सचिव सह मेडिसीन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अभिषेक बॉबी के कर्मचारी हैप्पी कुमार से स्टेट बैंक मुख्य शाखा में ब्लेड मरवा गिरोह द्वारा 1 लाख 47 हजार 500 रुपये गायब कर दिया गया.
हजार रुपये उड़ा लिया.
30 जनवरी को एक अवकाश प्राप्त रेल डीजल ड्राइवर कर्पूरी साह के जेब से 25 हजार रुपये जमालपुर एसबीआइ शाखा में गायब कर दिया गया.
2 फरवरी को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा निवासी आइटीआइ दीघा पटना के पूर्व उप प्राचार्य जागेश्वर प्रसाद शर्मा से एसबीआइ बाजार ब्रांच परिसर में 20 हजार रुपये ब्लेड मार कर उड़ा लिये.
16 फरवरी को मध्य विद्यालय फुलकिया की सहायक शिक्षिका से मुंगेर शहर के बेकापुर में अपराधियों ने 76 हजार रुपये की छिनतई की थी. शिक्षिका यूनाइटेड बैंक से राशि निकाल कर जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें