मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 मसजिद मोड़ नौवागढ़ी के समीप सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से मोटर साइकिल की टक्कर हो गयी. जिसमें मोटर साइकिल पर सवार तीनों युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों एवं नयारामनगर थाना पुलिस के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
प्राप्त समाचार के अनुसार हवेली खड़गपुर के तिलवरिया गांव निवासी राज कुमार कोड़ा, मंगल कोड़ा एवं कारू कोड़ा एक मोटर साइकिल से मुंगेर आया था. जो शाम को वापस उसी मोटर साइकिल से हवेली खड़गपुर के लिए निकला. जब मसजिद मोड़ के समीप वाहन पहुंची तो एक ट्रेक्टर एनएच से सीधे मसजिद मोड़ की तरफ मुड़ गया. मोटर साइकिल चालक एका-एक वाहन के मुड़ने से अपना संतुलन खो दिया और सीधे ट्रैक्टर से टकरा गया.
जिसमें मोटर साइकिल पर सवार तीनों युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां कारू कोड़ा की हालत नाजुक बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.