28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली बंद का रहा मिलाजुला असर

मुंगेर : नक्सली नेता चिराग दा के मौत को लेकर भाकपा माओवादी ने बंदी की घोषणा की है. जिसका मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मिलाजुला असर रहा. संग्रामपुर में जहां सभी बैंक बंद रहे वहीं संग्रामपुर-गंगटा मार्ग में वाहनों का परिचालन लगभग ठप रहा. वहीं खड़गपुर में भी वाहनों का परिचालन कम हुआ. हवेली […]

मुंगेर : नक्सली नेता चिराग दा के मौत को लेकर भाकपा माओवादी ने बंदी की घोषणा की है. जिसका मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मिलाजुला असर रहा. संग्रामपुर में जहां सभी बैंक बंद रहे वहीं संग्रामपुर-गंगटा मार्ग में वाहनों का परिचालन लगभग ठप रहा. वहीं खड़गपुर में भी वाहनों का परिचालन कम हुआ. हवेली खड़गपुर में माओवादियों के बिहार बंद का मिला जुला असर रहा. खड़गपुर-जमुई मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. जबकि खड़गपुर-बरियारपुर मार्ग में वाहनों का परिचालन कम देखा गया. नक्सली बंदी को लेकर एसएसबी के जवान भीमबांध से लेकर पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहे.

टेटियाबंबर प्रखंड में नक्सली बंदी के कारण सड़क यातायात पर खासा प्रभाव देखा गया. टेटिया-संग्रामपुर व तारापुर मार्ग में वाहनों का परिचालन लगभग ठप रहा. लेकिन देवघरा, राजा रानी तालाब, गंगटा मोड़ में दुकानें खुली रही.

संग्रामपुर में माओवादियों के दो दिवसीय बंदी का मिला जुला असर रहा. संग्रामपुर-गंगटा के बीच वाहनों की आवाजाही नहीं हुई. वहीं संग्रामपुर सुलतानगंज मार्ग पर वाहनों का आवागमन सामान्य रहा. संग्रामपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बिहार ग्रामीण बैंक व सहकारिता बैंक की शाखाएं बंद रही. साथ ही पेट्रोल पंप भी बंद रहे. जबकि बाजार आम दिनों की तरह खुली हुई थी. बैंक व पेट्रोल पंप बंद रहने से बाजार में वीरानी छायी रही.
थाना व पुलिस पिकेट का निरीक्षण
धरहरा . नक्सली बंदी को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा धरहरा थाना क्षेत्र के विभिन्न पुलिस कैंपों का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रखने के निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक करैली पुलिस पिकेट पर पहुंचे और वहां ड्यूटी कर रहे सैप के जवानों की हौसला अफजाई की तथा करैली के मुखिया प्रतिनिधि अशोक कोड़ा सहित ग्रामीणों को पूरी तरह सतर्क रहने की हिदायत दी. वे नक्सल प्रभावित सराधी, घटवारी, कुमारपुर कैंपों का भी जायजा लिये और सुरक्षा व्यवस्था को नक्सली बंदी के दौरान चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें