19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हार का बदला ले रही है केंद्र सरकार: प्रगति

जमालपुर : राजद के प्रांतीय प्रवक्ता प्रगति मेहता ने सोमवार को भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान इरिमी के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता से भेंट कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. उनके साथ राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी शामिल थे. मांग पत्र में इरिमी में स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश […]

जमालपुर : राजद के प्रांतीय प्रवक्ता प्रगति मेहता ने सोमवार को भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान इरिमी के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता से भेंट कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. उनके साथ राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी शामिल थे.

मांग पत्र में इरिमी में स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश (एससीआरए) की पढ़ाई को पुन: चालू करने इरिमी में केंद्र के प्रस्तावित चार में से एक रेलवे विश्वविद्यालय स्थापित करने, जमालपुर को निर्माण कारखाना घोषित करने, मुंगेर के गंगा पुल को शीघ्र पूरा करने, जमालपुर में बंद पड़े अप्रेंटिश, अनुकंपा बहाली प्रक्रिया को चालू करने तथा मुख्य रेलवे अस्पताल को विकसित एवं न्यू मुंगेर रेलवे स्टेशन के समीप पीएसी व रेल गोदाम स्थापित करने की मांग की गई है.

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इरिमी न केवल जमालपुर का बल्कि बिहार का गौरव है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इसके लिए संसद तक लड़ाई की ठानी है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में बिहार को शामिल नहीं किया जाना तथा इरिमी को हटाने का कवायद इसी का उदाहरण है. बिहार क्रांति की भूमि है. केंद्र की मंशा साफ नही.

परंतु उन्हें समझना चाहिए कि बिहार के साथ छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वे इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री तथा राजद सुप्रीमो से भेंट कर वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे. मौके पर पिछड़ा वर्ग मंच के जिलाध्यक्ष सह पार्षद गौतम, अरंविंद यादव, महासचिव कन्हैया सिंह, संजय पासवान, पंकज यादव, युगल किशोर राय, मंटू यादव, विनय यादव तथा दर्जनों अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें