28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल से पहुंच रहा मुंगेर में पिस्टल का बॉडी

मुंगेर में बड़े पैमाने पर चल रहा एसेंबल का धंधा मुंगेर : पश्चिम बंगाल का हथियार कनेक्शन मुंगेर से काफी पुराना है. जिसका कई बार प्रमाण भी मिल चुका है. जब एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज गली नंबर दो के मो. मोनू को गिरफ्तार किया तो यह बात […]

मुंगेर में बड़े पैमाने पर चल रहा एसेंबल का धंधा

मुंगेर : पश्चिम बंगाल का हथियार कनेक्शन मुंगेर से काफी पुराना है. जिसका कई बार प्रमाण भी मिल चुका है. जब एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज गली नंबर दो के मो. मोनू को गिरफ्तार किया तो यह बात पुख्ता हो गया कि आज भी पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर पिस्टल बॉडी मुंगेर लाया जा रहा है और यहां के हुनरमंद कारीगर उसे पूर्ण पिस्टल का रूप देकर बाजार में उपलब्ध करा रहा.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा द्वारा अवैध हथियार निर्माण एवं तस्करी के खिलाफ अभियान चला कर छापेमारी करवायी जा रही है. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी और दर्जनों को जेल भेजा गया. मुंगेर पुलिस की दबिश के कारण जब मुंगेर के लैथ मशीन पर अवैध हथियार की बॉडी बनने पर लगाम लगा तो हथियार माफियाओं ने अपना ठिकाना पश्चिम बंगाल के कोलकाता हावड़ा को बनाया. साथ ही मालदह आज अवैध हथियार की मंडी बन गयी है.
गिरफ्तार मोनू है कुरियर मैन
गिरफ्तार मोनू ने बताया कि वह हथियार माफिया के लिए कुरियर का काम करता है. एक पिस्टल पर 200 रुपये दिया जाता है. हमलोग मालदह स्टेशन पहुंचते हैं. वहीं पर हथियारों से भरा पैकेट उपलब्ध कराया जाता है. जिसे ट्रेन के माध्यम से मुंगेर लाते हैं और हजरतगंज के मो. मानो को दे देते हैं. उसने बताया कि मालदह में मो. महताब आलम एवं मो सकील उसे हथियार उपलब्ध कराता है.
कौन है मो महताब
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनसरी तल्ले निवासी मो महताब आलम अवैध हथियार का बड़ा कारोबारी है. पहले वह हावड़ा में पिस्टल बॉडी बना कर मुंगेर भेजने का काम करता था. जब हावड़ा में पुलिस ने दबिश बढ़ी तो वह मालदह को अपना ठिकाना बना लिया. मो. महताब पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है.
कैसे पहुंचता है बंगाल से मुंगेर हथियार
मुंगेर में लगातार पश्चिम बंगाल से पिस्टल का बॉडी का खेप मुंगेर पहुंच रहा है. कुरियर व ट्रांसपोर्ट के माध्यम से हथियार पहुंचाया जा रहा है. जिसका खुलसा बहुत पहले ही हो गया था. जब रेल पुलिस ने जमालपुर रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल कक्ष से एक पार्सल बैग से 90 अर्धनिर्मित नाइन एमएम का पिस्टल का बॉडी बरामद हुआ था. यह पार्सल मुंगेर के शादीपुर के एक युवक के नाम से था. जो कुरियर का काम करता था. जिसकी अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
सूत्रों ने बताया कि जब से जमालपुर में पार्सल से हथियार पकड़ा गया. तब से हथियारों को कोलकाता से ट्रेन एवं ट्रांसपोर्ट व कुरियर के माध्यम से भागलपुर भेजा जाता है. फिर मुंगेर के हथियार निर्माता एवं तस्कर उसे मोटर साइकिल व अन्य वाहन से मुंगेर लाते हैं. जिसे मुंगेर में तैयार कर बाहर भेजा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें