मुंगेर : संसद के आगामी बजट सत्र में स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को बंद करने का मामला उठाया जायेगा. इस मुद्दे को लेकर संसद से सड़क तक राजद द्वारा संघर्ष किया जायेगा. ये बातें राजद संसदीय दल के उपनेता एवं सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने सोमवार को मुंगेर परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही.
Advertisement
संसद के बजट सत्र में उठेगा एससीआरए बंद का मुद्दा
मुंगेर : संसद के आगामी बजट सत्र में स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को बंद करने का मामला उठाया जायेगा. इस मुद्दे को लेकर संसद से सड़क तक राजद द्वारा संघर्ष किया जायेगा. ये बातें राजद संसदीय दल के उपनेता एवं सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने सोमवार को मुंगेर परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. […]
उन्होंने कहा कि जमालपुर में 1927 में स्थापित इरिमी भारतीय रेल की महत्वपूर्ण तकनीकी संस्थान है और यहीं स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश (एससीआरए) की पढ़ाई होती रही है. जिसमें प्रतिभावान छात्रों का चयन संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से किया जाता रहा है. लेकिन एक षड़यंत्र के तहत अक्तूबर 2015 में एससीआरए की पढ़ाई को बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे पिछले छह माह से लगातार प्रधानमंत्री, रेल मंत्री व संसद में मामले को उठाते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 23 फरवरी से संसद का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है. जिसमें इस मुद्दे को लेकर पुन: सवाल उठाया जायेगा. पत्रकार सम्मेलन में राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, नरेश सिंह यादव, प्रो. शब्बीर हसन, जदयू नेता प्रो. सुधीर कुमार, राजद के शिशिर कुमार लालू, अरविंद कुमार, दिनेश यादव, सुबोध तांती मुख्य रूप से मौजूद थे.
लालू ने सुरेश प्रभु को लिखा पत्र . जमालपुर स्थित एससीआरए के मामले को लेकर पूर्व रेल मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है. लालू प्रसाद ने कहा है कि यह भारतीय रेल का महत्वपूर्ण संस्थान है और एससीआरए के माध्यम से भारतीय रेल को काफी उपलब्धियां हासिल हुई है. इसलिए इस गरिमामय संस्थान को बचाया जाय और एससीआरए की पढ़ाई पूर्ववत चालू रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement