मुंगेर : जनसंघर्ष समिति नौवागढ़ी के तत्वावधान में सोमवार को संजय हत्याकांड के मामले को लेकर शहीद स्मारक के समीप धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष रवींद्र मंडल कर रहे थे. धरना में उपस्थित दर्जनों महिला व पुरुषों ने अपने मांगों के समर्थन में ‘ झूठा मुकदमा वापस लो, हत्या में संलिप्त आंगनबाड़ी सेविका को चयन मुक्त कर नये सेविका को बहाल करो, फरार अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार करो ‘ सहित अन्य नारे भी लगाये.
अध्यक्ष ने कहा कि संजय महतो के हत्या के बाद पुलिस मृतक के शव को झांसा देकर मुंगेर लेकर चली गयी थी. जिसके कारण आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को वापस लाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था. किंतु इस घटना में पुलिस ने कई बेगुनाहों पर मुकदमा दर्ज कर कर दिया. जबकि हत्याकांड के दो अभियुक्त धीरज कुमार व राजेश महतो की अबतक गिरफ्तारी तक नहीं हो पायी है. वहीं अभियुक्तों द्वारा बार- बार केस उठाने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसकी सूचना स्थानीय थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को दी जा चुकी है. बावजूद मामले को लेकर पुलिस शिथिल पड़ी हुई है.