प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बलगम जांच की मुफ्त की गयी है व्यवस्था
Advertisement
छह दिन से लौट रहे रोगी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बलगम जांच की मुफ्त की गयी है व्यवस्था जमालपुर : एक ओर सरकार ने यक्ष्मा (टीबी) रोग के इलाज के लिए डॉटस सिस्टम लागू कर दिया है. जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बलगम जांच की मुफ्त व्यवस्था की गयी है. वहीं जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले छह दिनों से […]
जमालपुर : एक ओर सरकार ने यक्ष्मा (टीबी) रोग के इलाज के लिए डॉटस सिस्टम लागू कर दिया है. जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बलगम जांच की मुफ्त व्यवस्था की गयी है. वहीं जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले छह दिनों से बलगम की जांच नहीं हो पा रही है. इस बात को लेकर गुरुवार को रामपुर बस्ती निवासी सेवा निवृत्त रेलकर्मी सिंहेश्वर मंडल (86 वर्ष) के परिजन परेशान रहे. उनके पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि उसके पिता पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में बेड संख्या 21 पर भरती है.
जहां डॉ राधाकृष्णन ने उन्हें बलगम की जांच कराने को कहा. 22 जनवरी को उन्होंने पीएचसी में लाकर बलगम का सैंपल दे दिया. परंतु तब से लेकर आज तक उसे रिपोर्ट नहीं मिला. बार बार आने के बावजूद यहां के कर्मचारी द्वारा कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि जब कर्मचारी से यह कहा गया कि यदि यहां जांच संभव नहीं तो वह मुंगेर सदर अस्पताल जाने को तैयार है, तब भी इस संबंध में कोई मदद नहीं की गई. इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक विश्व रंजन सिन्हा ने बताया कि जो कर्मचारी बलगम की जांच करता है वह पिछले कई दिनों से छुट्टी पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement