31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव से विद्यालय हटाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

हवेली खड़गपुर : प्रखंड के प्रसंडो गांव के सामुदायिक भवन में चल रहे प्राथमिक विद्यालय प्रसंडो नया टोला को बंद कर 2 किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय प्रसंडो में शिफ्ट किया जा रहा है. जबकि मध्य विद्यालय प्रसंडो का दो अलग-अलग भवन है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है और कहा है कि इससे प्राथमिक स्तर […]

हवेली खड़गपुर : प्रखंड के प्रसंडो गांव के सामुदायिक भवन में चल रहे प्राथमिक विद्यालय प्रसंडो नया टोला को बंद कर 2 किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय प्रसंडो में शिफ्ट किया जा रहा है. जबकि मध्य विद्यालय प्रसंडो का दो अलग-अलग भवन है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है और कहा है कि इससे प्राथमिक स्तर पर पढ़ने वाले एक से पांच वर्ग तक के बच्चों को पढ़ने में परेशानी होगी.

विद्यालय का एक भवन गांव में है, जिसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है. जबकि दूसरा विद्यालय बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित ललित स्मारक उच्च विद्यालय के बगल में संचालित हो रहा है. मध्य विद्यालय प्रसंडो के भवन में कक्षा छ: से आठ तक का पढाया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है की सामुदायिक भवन में चल रहे प्राथमिक विद्यालय प्रसंडो नया टोला को बंद कर मध्य विद्यालय प्रसंडो में शिफ्ट किया जाए. साथ ही मध्य विद्यालय प्रसंडो के कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को ललिता स्मारक उच्च विद्यालय के बगल में स्थित कक्षा छ: से आठ में शिफ्ट किया जाय. इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण कुमार अभिनय विनय, हिमांशु कुमार सिंह, नीरज सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नया टोला प्रसंडो और प्रसंडो गांव स्थित विद्यालय की दुरी लगभग दो किलोमीटर है. जिसके कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें