धूमधाम से कार्यकर्ताओं ने मनायी गयी भाकपा की 90वीं वर्षगांठ
Advertisement
स्थापना दिवस पर भाकपा ने निकाली रैली
धूमधाम से कार्यकर्ताओं ने मनायी गयी भाकपा की 90वीं वर्षगांठ मुंगेर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90 वां वर्षगांठ अंचल कमिटी मुंगेर द्वारा रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. झंडा, बैनर और डंका के साथ शहीद भगत सिंह चौक से रैली की शक्ल में कार्यकर्ता निकले. जो शहर का भ्रमण करते हुए पुन: भगत सिंह […]
मुंगेर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90 वां वर्षगांठ अंचल कमिटी मुंगेर द्वारा रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. झंडा, बैनर और डंका के साथ शहीद भगत सिंह चौक से रैली की शक्ल में कार्यकर्ता निकले. जो शहर का भ्रमण करते हुए पुन: भगत सिंह चौक पर पहुंचे. रैली का नेतृत्व संगठन के सचिव विजय कुमार मंडल, जयकिशोर मंडल, जनकवि नागेश्वर नागमणि, राम शखा पासवान ने संयुक्त रुप से किया.
वक्ताओं ने कहा कि कानपुर की धरती पर 26 दिसंबर 1925 में पार्टी की स्थापना हुई थी. उस समय देश में स्वाधीनता संग्राम छिड़ चुका था. इस जंग में हजारों कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता शहीद हो गये. तब से आजतक भाकपा देश के कमजोर तबकों, मेहनतकश अवाम और किसान एवं छात्र-नौजवानों के लिए अनवरत आंदोलन करती रही है. राजा-रजबाड़ा और भूस्वामियों के खिलाफ पार्टी के संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है. कामरेड भूपेंद्र कापरी, रामशखा पासवान, शिक्षक नेता का. हर्ष नारायण झा, रामस्वरूप मंडल, ब्रजकिशोर मंडल, नागेश्वर नागमणि को चादर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जगदीश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement