अंतरराष्ट्रीय दो दिवसीय संतमत सत्संग आरंभ
Advertisement
सत्संग से ही होगा समाज का कल्याण
अंतरराष्ट्रीय दो दिवसीय संतमत सत्संग आरंभ जमालपुर : जमालपुर के रामपुर रेलवे कॉलोनी के पानी टंकी मैदान में शनिवार को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संतमत सत्संग का महाधिवेशन आरंभ हो गया. पहले दिन जमालपुर व आसपास के सैकड़ों सत्संगियों ने इसमें हिस्सा लिया. महर्षि महेंी ब्रह्म विद्यापीठ हरिद्वार से यहां पहुंचे पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज […]
जमालपुर : जमालपुर के रामपुर रेलवे कॉलोनी के पानी टंकी मैदान में शनिवार को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संतमत सत्संग का महाधिवेशन आरंभ हो गया. पहले दिन जमालपुर व आसपास के सैकड़ों सत्संगियों ने इसमें हिस्सा लिया. महर्षि महेंी ब्रह्म विद्यापीठ हरिद्वार से यहां पहुंचे पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज प्रमुख प्रवचन कर्ता है.
उन्होंने अपने प्रवचन में रामायण कथा को आधार बनाते हुए शरीर एवं मन के बारे में विस्तार से बताया़ स्वामी जी ने कहा कि हमारे शरीर के भीतर ही सब धाम है़ प्रत्येक मनुष्य के आज्ञा चक्र के नीचे की ओर का हिस्सा गांव या पिंड कहलाता है़ शरीर के इसी हिस्से में बहुत राक्षस रहते हैं, जिसका स्वामी रावण है़ उन्होंने कहा कि रावण के छह पुत्र हैं़ ये पुत्र काम, क्रोध लोभ, मोह, मद तथा इष्या है़ दूसरी ओर सबका संचालक मन है़ इसका स्वभाव चंचल है़
जब तक चंचल मन हमारे उपर प्रभावी होता है तब तक हम स्वयं को लंका में पाते हैं़ इस लंका में एकमात्र विभीषण हमारा जीव है़ उन्होंने सत्संग के मर्म को भी समझााया तथा कहा कि जहां सत्संग होता है, वहीं साक्षत देवताओं का भी निवास होता है़ सत्संग से ही समाज का कल्याण संभव है. स्वामी परमेश्वर बाबा तथा स्वामी निर्मल बाबा भी मंच पर उपस्थित थे़ कार्यक्रम के आयोजक मंडली में कन्हाय लाल चौरसिया, राजाराम साह, शिवशंकर प्रसाद, बाबू साहेब तथा विद्यानंद प्रसाद, मन्नू साह व रंजना चौरसिया का महत्वपूर्ण भूमिका रही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement