जमालपुर : नगर परिषद प्रशासन ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया है. इसकी शुरुआत सोमवार से हुई. इस बात की जानकारी मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत सोमवार को वार्ड संख्या 12 तथा 18 के सदर बाजार क्षेत्र के बड़े नाले की सफाई की गई.
सफाई स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई निरीक्षक सत्य नारायण मंडल के नेतृत्व में लगभग ढाई दर्जन सफाई कर्मियों को एक साथ लगाया गया है. इस अभियान को दूसरे चरण में शहर के भीतरी भागों में भी चलाया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से भी स्वच्छता अपनाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के नाले में पॉलीथिन पदार्थ को नहीं फेकें. मौके पर वार्ड पार्षद मो जुम्मन, सफाई निरीक्षक तथा पार्षद पति उमेश कुमार उपस्थित थे.