31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालय में नियमित रूप से हो अभिभावक-शक्षिक की गोष्ठी

विद्यालय में नियमित रूप से हो अभिभावक-शिक्षक की गोष्ठी फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को स्थानीय विधायक डॉ मेवालाल चौधरी ने शिक्षाधिकारियों व उच्च विद्यालय तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. जिसमें शिक्षा में गुणात्मक […]

विद्यालय में नियमित रूप से हो अभिभावक-शिक्षक की गोष्ठी फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक प्रतिनिधि, तारापुर तारापुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को स्थानीय विधायक डॉ मेवालाल चौधरी ने शिक्षाधिकारियों व उच्च विद्यालय तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. जिसमें शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रत्येक तीन माह में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में विधायक ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए यह जरूरी है कि नियमित रूप से अभिभावक व शिक्षक बैठ कर यह तय करे कि किस प्रकार बच्चों में शिक्षा का सर्वांगीण विकास हो. इसके लिए नियमित रूप से विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक करने तथा विद्यालय स्तर पर एक उपसमिति बनाकर शिक्षक व विद्यालय की हर गतिविधि की निगरानी की बात कही गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियमित रूप से विद्यालयों के निरीक्षण पर भी जोर दिया गया तथा यह भी कहा गया कि शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाया जाय. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता भी शिक्षा में सुधार के लिए अपने सुझाव दिये. बैठक में कहा गया कि कई विद्यालयों में जहां शिक्षकों व संसाधनों का अभाव है. वहीं बच्चे भी कम विद्यालय आते हैं. अधिकारियों का निरीक्षण खानापूर्ति बन कर रह गयी है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर, राजनीतिक कार्यकर्ता चंदर सिंह राकेश, निरंजन कुमार निषाद, जयकृष्ण सिंह, जयप्रकाश यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. —————————बॉक्स—————————शिक्षकों की भी हो शत-प्रतिशत उपस्थिति हवेली खड़गपुर : प्रखंड के सभी समन्वयक एवं साधन सेवी की आवश्यक बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कंचनलता ने की. उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की शिथिलता के कारण शिक्षक समाज शर्मसार हो रहा है. बीइओ ने समन्वयकों को निर्देश दिया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी शत-प्रतिशत उपस्थिति हो. किसी भी परिस्थिति में छात्रों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम नहीं हो और समय का भी अनुपालन किया जाय. उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना को सुचारु रूप से चलाये जाने और स्वच्छता पर भी ध्यान देने को कहा. संकुल समन्वयक अमित मानकर ने शिक्षकों को स्वाध्याय के लिए प्रेरित करने पर बल दिया. वहीं साधनसेवी मो. इसराफिल अली ने कहा कि मिशन गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. मौके पर मनोज कुमार, इंद्रजीत कुमार, परमानंद कुमार, अरविंद कुमार, संजीव कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, मनोज कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, उमेश चंद्र राय मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें