31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगदड़. छेड़खानी के बाद विवाद गहराया

दुकानों में तोड़-फोड़ आधा दर्जन मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त मुंगेर : बीआर महिला कॉलेज माधोपुर के समीप शनिवार को एक लड़की के साथ छेड़खानी के बाद विवाद भड़क उठा. उग्र भीड़ ने कई दुकानों में तोड़-फोड़ किया. जिसके बाद पूरबसराय के समीप दुकानें बंद हो गयी. जबकि भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को […]

दुकानों में तोड़-फोड़

आधा दर्जन मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त
मुंगेर : बीआर महिला कॉलेज माधोपुर के समीप शनिवार को एक लड़की के साथ छेड़खानी के बाद विवाद भड़क उठा. उग्र भीड़ ने कई दुकानों में तोड़-फोड़ किया. जिसके बाद पूरबसराय के समीप दुकानें बंद हो गयी. जबकि भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इधर शहर में अफवाहों का बाजार गर्म रहा और मुंगेर के मुख्य चौक बाजार, गुलजार पोखर, दीनदयाल चौक, बाटा चौक पर भी अफवाह के बीच भगदड़ मची और दर्जनों दुकानों के शटर गिर गये.
वहीं एक पक्ष के उपद्रवियों ने माधोपुर निवासी हीरा लाल प्रसाद के घर पर जमकर पथराव किया और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. ब्रह्मस्थान चौक पर उग्र भीड़ ने सुरेन कुमार के नाश्ते की दुकान पर भी तोड़-फोड़ की. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने मो. शाद आलम उर्फ भोला के ऑटो सेंटर रिप्येर दुकान मे भी तोड़ फोड़ की. जबकि दुकान पर ग्राहकों द्वारा ठीक कराने के लिए लगे आधे दर्जन मोटर साइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
जिसमें तीन ग्लैमर, एक यामाहा, 1 स्पलेंडर व 1 स्कूटी शामिल है. जबकि बसंती तालाब की ओर पूरबसराय जाने वाले मार्ग में टिटू कुमार एवं शंकर साह के लाठी-डंडे के दुकान पर लूट पाट की गयी. भीड़ ने बेत, लाठी सहित लगभग 10 हजार की संपत्ति लूट ली. वहीं सिंह स्टोर पर हमला कर चार कुर्सी, कैरम बोर्ड को तोड़ डाला. उग्र भीड़ ने आरजू मेडिकल हॉल, मुस्कान टेलर एवं एक वर्तन दुकान में भी तोड़-फोड़ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें