28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात रंजन बिंद के भाई समेत 6 गिरफ्तार

कुख्यात रंजन बिंद के भाई समेत 6 गिरफ्तार शिक्षक रजनीश कुमार से लेवी मांगने के मामले का हुआ खुलासा फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर ——————–उच्च विद्यालय के शिक्षक रजनीश कुमार से लेवी मांगने के मामले का पुलिस ने शनिवार को उद्भेदन कर लिया. […]

कुख्यात रंजन बिंद के भाई समेत 6 गिरफ्तार शिक्षक रजनीश कुमार से लेवी मांगने के मामले का हुआ खुलासा फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर ——————–उच्च विद्यालय के शिक्षक रजनीश कुमार से लेवी मांगने के मामले का पुलिस ने शनिवार को उद्भेदन कर लिया. इस मामले में वांटेड रंजन बिंद के भाई सहित उसके गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया जिससे रंगदारी मांगी गयी थी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने खड़गपुर थाने में पत्रकारों को बताया कि शिक्षक रजनीश कुमार से लेवी मांगने के मामले में रंजन बिंद गिरोह का नाम सामने आया. जिसके बाद रंजन और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने सबसे पहले कंटिया बाजार से अमन कुमार को गिरफ्तार किया. उसी के निशानदेही परकंटिया बाजार से ही दीपक स्वर्णकार, अमित कुमार, रंजन कुमार एवं मनीष कुमार को गिरफ्तार किया. जबकि समदा गांव में छापेमारी कर रंजन बिंद के भाई किरानी बिंद को भी गिरफ्तार किया गया. इन अपराधियों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किये गये. जिसमें वह मोबाइल व सीम भी बरामद हुआ जिससे शिक्षक से लेवी मांग कर धमकी दी गयी थी. अपराधी अमन ने किया खुलासा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमन ने गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा किया. उसने बताया कि रंजन बिंद के कहने पर ही मैंने शिक्षक रजनीश से डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंजन ने ही दो नक्सली लेटर पैड उपलब्ध कराये थे और हमसे उस पर लिखवा कर रंगदारी के लिए शिक्षक को भिजवाया था. जबकि एक सादा लेटर पैड मेरे पास ही रहा. जब पुलिस मेरे छोटे भाई आशीष को पूछताछ के लिए ले गये तो मैंने उस लेटर पैड को जला दिया. युवकों को कर रहा गुमराह एसपी ने बताया कि जेल से बाहर निकलने के बाद रंजन बिंद कंटिया बाजार में किराये के मकान में रहने लगा. प्रत्येक सप्ताह उसे थाने में हाजिरी देने के लिए कहा गया था. लेकिन वह कंटिया बाजार में ही टीन एज के युवकों को गुमराह कर अपने धंधे में संलिप्त कर लिया. उसने एक गिरोह का गठन किया और शिक्षकों को अपना टारगेट बनाया. जिससे वह रंगदारी वसूलने लगा. उसने दो बार टेटियाबंबर के एक शिक्षक से एक बार 5 एवं दूसरी बार 10 हजार की राशि वसूली. बैंक ऑफ इंडिया का चेक बुक भी पुलिस ने बरामद किया. फर्जी सीम का करता है इस्तेमाल एसपी ने बताया कि जिस सिम का इस्तेमाल कर रंजन बिंद गिरोह के सदस्यों ने शिक्षक से रंगदारी की मांग की थी. वह सुमित्रा देवी नामक महिला के नाम से जारी था. महिला का फर्जी वोटर आइडी कार्ड एवं फोटो का इस्तेमाल कर रंजन ने फर्जी सीम निकाला था. छापेमारी में ये थे शामिल छापेमारी में खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, टेटियाबंबर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, शामपुर ओपी प्रभारी विश्बंधु, शामपुर एसटीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सहित सीआइटी, सैप एवं एसटीएफ के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें