सीताकुंड के गर्म जल से काया कंचन कर रहे लोग आगामी 22 फरवरी को सीताकुंड में में माघी मेले का किया जायेगा आयोजनफोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : सीताकुंड में स्नान करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, मुंगेर ————सीताकुंड को अबतक भले ही पर्यटन के मानचित्र पर नहीं लाया गया हो. किंतु यहां की पौराणिकता व गर्म जल का महत्व किसी से छिपा नहीं है. ठंड का मौसम आते ही लोग अनायास ही यहां खिंचे चले आते हैं. सीताकुंड में इन दिनों कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.गरम जल के स्नान से लाभान्वित हो रहे लोगसीता कुंड के गरम जल के झरना में स्नान करने वाले लोगों की संख्या दन दिनों काफी बढ़ गयी है. प्रतिदिन यहां सुबह से ही स्नान करने वालों की भीड़ जुटने लगती है. लोगों का मानना है कि यहां के गरम जल से स्नान करने से शरीर में चर्म रोग की शिकायत नहीं होती है. यहां का पानी पेट के लिए काफी लाभदायक है. सीताकुंड के जल का सेवन करने से पेट संबंधी सारी बीमारियां दूर हो जाती है.कुंडों का है अद्भुत संयोगसीताकुंड परिसर में कुंडों का अद्भुत संयोग है. यहां माता सीता के अलावे भगवान राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न कुंड भी है. चारों ही कुंड सीताकुंड के काफी समीप है. किंतु हैरत की बात है कि सीताकुंड के अलावे अन्य सभी कुंड का पानी बिलकुल शीतल है. जबकि सीताकुंड के आसपास के इलाके में लगे चापाकल व समरसेबुल से गरम पानी ही निकलता है. 22 फरवरी को लगेगा माघी मेलाआगामी 22 फरवरी को सीताकुंड में माघी मेला का आयोजन किया जायेगा जो एक माह तक चलेगा. इस मेले में शिरकत करने के लिए मुंगेर ही नहीं बल्कि राज्य के विभिन्न जिले के श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मेले में फर्नीचर का एक बड़ा बाजार लगता है. जिसमें लाखों रुपये के फर्नीचर की खरीदारी होती है. यहां दूरदराज से दुकानदार पहुंच कर मेले में अपने दुकान को सजाते हैं.
BREAKING NEWS
सीताकुंड के गर्म जल से काया कंचन कर रहे लोग
सीताकुंड के गर्म जल से काया कंचन कर रहे लोग आगामी 22 फरवरी को सीताकुंड में में माघी मेले का किया जायेगा आयोजनफोटो संख्या : 6 फोटो कैप्सन : सीताकुंड में स्नान करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, मुंगेर ————सीताकुंड को अबतक भले ही पर्यटन के मानचित्र पर नहीं लाया गया हो. किंतु यहां की पौराणिकता व गर्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement