31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्तपाल में रोगियों के बीच कंबल वितरित

सदर अस्तपाल में रोगियों के बीच कंबल वितरित फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : कंबल देते अतिथि प्रतिनिधि : मुंगेर जन जागरण व समाज कल्याण समिति द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल में 15 रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता साध्वी सोहनी देवी जैन ने की. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ […]

सदर अस्तपाल में रोगियों के बीच कंबल वितरित फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : कंबल देते अतिथि प्रतिनिधि : मुंगेर जन जागरण व समाज कल्याण समिति द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल में 15 रोगियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता साध्वी सोहनी देवी जैन ने की. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, डॉ कपिलदेव यादव, निर्मल जालान मौजूद थे. समिति के संस्थापक महासचिव डॉ कपिल देव यादव ने कहा कि कंबल दान महायज्ञ के आयोजन का उद्देश्य असहाय गरीबों, विकलांग की सेवा करना है. साथ ही समाज के संपन्न लोगों को असहाय गरीबों के मदद के लिए संवेदनशील बनाना है. वस्त्रदान महायज्ञ के आयोजन का बहुत ही सकारात्मक एवं उत्साहवर्धक प्रभाव पड़ रहा है. डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अस्पताल में भरती पीडि़तों को ठंड से राहत देने के लिए कंबल दान का आयोजन करते आ रहे है. जो समाज सेवा का मिशाल है. समिति की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है. निर्मल जैन ने कहा कि हर सामर्थवान व्यक्ति को गरीबों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए. आपकी थोड़ी सी मदद गरीबों को बहुत बड़ा सुख दे सकता है. मौके पर डॉ पंकज कुमार, उज्जवल जैन, राजद प्रवक्ता मंटू शर्मा, पंकज यादव, सरिता जैन, संजय पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें