सीनियर डीएमइ ने किया वेबसाइट का उद्घाटन
Advertisement
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
सीनियर डीएमइ ने किया वेबसाइट का उद्घाटन जमालपुर : डीजल एथलेटिक्स एसोसिएशन, डीजल शेड जमालपुर द्वारा 13 वां ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 5 से 7 फरवरी को होगा. जिसमें इस बार पूरे देश के एथलीट शामिल हो सकेंगे. इस बात की जानकारी डीजल शेड के सीनियर डीएमइ (डीजल) राजीव कुमार ने बुधवार को […]
जमालपुर : डीजल एथलेटिक्स एसोसिएशन, डीजल शेड जमालपुर द्वारा 13 वां ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 5 से 7 फरवरी को होगा. जिसमें इस बार पूरे देश के एथलीट शामिल हो सकेंगे. इस बात की जानकारी डीजल शेड के सीनियर डीएमइ (डीजल) राजीव कुमार ने बुधवार को चैंपियनशिप के लिए नये वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि वेबसाइट में चैंपियनशिप के बारे में तमाम प्रकार की जानकारी फीड की गयी है.
इसमें विगत चैंपियनशिप के स्मरणीय चित्रों को भी फोटो गैलरी में समाहित किया गया है. यह चैंपियनशिप जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन के मैदान में आयोजित होगा. जिसके लिए पूरे देश के किसी भी भाग से कोई भी प्रतिभागी ऑन लाइन अपना आवेदन दे सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग दो हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस बार प्रतिभागियों की संख्या इससे अधिक रहने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में उम्र के आधार पर दो अलग ग्रुप बनाये गये हैं. जिसमें ग्रुप ए में केवल स्कूलों व शैक्षिक संस्थानों के बच्चे ही भाग लेंगे. जबकि किसी भी स्पोर्टस क्लब का प्रतिभागी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे. एक प्रतिभागी अधिकतम चार स्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे. इसमें दौड़, लंबी कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो,
जिवेलिन थ्रो सहित अन्य इवेंट होंगे. कुल मेडल की संख्या 180 होगी तथा कुल 70 स्पर्धाओं केक आयोजन होंगे. मौके पर डीएमइ आरके मिश्रा, एडीएमइ द्वय अरविंद कुमार व गोपाल कुमार सिन्हा, एएमएम सैफुद्दीन, एसएसइ एके मुकेश, पवन कुमार सिंह, शिवशंकर प्रसाद, सचिव व स्वर्णपदक विजेता राकेश कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष मनीष कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement