31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के लिए मैदान में जोर लगाते रहे बच्चे

जीत के लिए मैदान में जोर लगाते रहे बच्चे फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : सम्मानित बच्चे प्रतिनिधि . हवेली खड़गपुर हरि सिंह महाविद्यालय के मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गौरी देवी, बीडीओ विनय कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. […]

जीत के लिए मैदान में जोर लगाते रहे बच्चे फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : सम्मानित बच्चे प्रतिनिधि . हवेली खड़गपुर हरि सिंह महाविद्यालय के मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गौरी देवी, बीडीओ विनय कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट में प्रतिभागी बच्चों ने मैदान में जोर लगाते रहे.कविता लेखन में म. वि. पहाड़पुर के राजकमल प्रथम, क.म.वि. खड़गपुर के वंदना कुमारी ने द्वितीय, क्विज प्रतियोगिता में म.वि.रमनकाबाद की अनुपम कमारी ने प्रथम, वर्ड पावर में म.वि.रमनकाबाद के राजन कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. वॉलीबॉल बालक -बालिका वर्ग में म. वि. रमनकाबाद ने बाजी मारी. 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में म. वि. मधुबन दरियापुर की सुषमा कुमारी तो बालक वर्ग में रामकृपाल सोरेन ने बाजी मारी. 400 मीटर में डब्लू कुमार, लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. रिले दौड़ में म.वि.लड़ूई तो बालिका वर्ग में म.वि. मधुबन दरियापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद में म. वि. भलुआकोल के अवधेश कुमार बालिका वर्ग में म. वि. रतैठा के तन्नु कुमारी ने बाजी मारी. चित्रकला में रमन कुमार, मोनाली कुमारी ने बाजी मारी. सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया. मौके पर बीआरपी मो. इसराफिल अली, संकुल समन्वयक अमित मानकर, संजीव कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, जनार्दन प्रसाद, नवनीत कुमार, रामेश्वर आजाद, उमेश चंद्र राय सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें