तालाबंदी के कारण लगभग दो घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस के सामने पड़ा रहा शव
Advertisement
वेतन भुगतान की मांग, तालाबंदी
तालाबंदी के कारण लगभग दो घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस के सामने पड़ा रहा शव मुंगेर : अपने लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कर्मी रवींद्र भारती ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कक्ष के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दिया. जिसके कारण पोस्टमार्टम के लिए लाये गये शव को घंटों बाहर रखना […]
मुंगेर : अपने लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कर्मी रवींद्र भारती ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कक्ष के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दिया. जिसके कारण पोस्टमार्टम के लिए लाये गये शव को घंटों बाहर रखना पड़ा. अस्पताल उपाधीक्षक के आश्वासन के बाद मामला खत्म हुआ.
पूरबसराय निवासी कमरुल जमा की 56 वर्षीय पत्नी खुर्शीदा सुलेमान की सोमवार को आग से झुलस जाने के कारण मौत हो गयी. मंगलवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. किंतु पोस्टमार्टम कर्मी रवींद्र भारती ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दिया. मृतक के परिजन उनसे काफी आरजू विनती करते रहे किंतु वे नहीं माने.
पोस्टमार्टम कर्मी का कहना था कि जब तक उन्हें पिछले पांच माह से लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक वे किसी भी शव का पोस्टमार्टम नहीं करेंगे. लगभग दो घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस के सामने शव यूं ही पड़ा रहा. इस बात की जानकारी जब सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा को मिली तो वे पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे. अस्पताल उपाधीक्षक के आश्वासन के बाद पोस्टमार्टम कर्मी ने शव का पोस्टमार्टम आरंभ किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement