हुजूर! मेरे निजी जमीन पर बना दिया विद्यालय व ग्राम कचहरी प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने लगायी गुहारफोटो संख्या : 2 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते आयुक्त लियान कुंगा प्रतिनिधि, मुंगेरप्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा की अध्यक्षता में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों फरियादियों ने अपनी समस्याओं से लेकर आयुक्त से न्याय की गुहार लगायी. आयुक्त ने मामलों से संबंधित पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया. मौके पर संयुक्त निदेशक विभागीय जांच जयंत कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ महेश प्रसाद, अपर समाहर्ता इश्वर चंद्र शर्मा एवं उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क केके उपाध्याय मुख्य रूप से मौजूद थे.केस स्टडी- 1निजी जमीन पर बना दिया विद्यालय फोटो : अशोक कुमार साहमुंगेर : सदर प्रखंड के बेनीगीर गांव निवासी अशोक कुमार साह ने आयुक्त से गुहार लगाया कि उनके निजी जमीन पर अवैध रूप से मध्य विद्यालय नंदलालपुर व ग्राम कचहरी कटरिया का निर्माण कर दिया गया है. जबकि वह जमीन उनके पिता द्वारा वर्ष 1958 में सनत कुमार से केवाला लिया गया था. यहां तक कि उस जमीन का उसे मुआवजा भी नहीं मिला है. ————————केस स्टडी- 2आदेश के बाद भी नहीं हुई नियुक्तिफोटो : कल्पना देवीमुंगेर : कल्पना देवी ने आयुक्त से गुहार लगाया कि उन्हें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बिना कारण ही चयन मुक्त कर दूसरे को आंगनबाड़ी सेविका पद पर बहाल कर दिया. इस संबंध में वर्ष 2013 में तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के बावजूद उन्हें सेविका पद पर बहाल नहीं किया गया है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है.————————–केस स्टडी- 3डीडी जमा करने के बाद भी नहीं मिला खाद्यान्नफोटो : कृष्ण मुरारी ट्रोलियामुंगेर : धरहरा निवासी कृष्ण मुरारी ट्रोलिया ने आयुक्त से फरियाद लगाया कि एसएफसी में डीडी जमा करने के बाद भी उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. न ही उन्हें डीडी की राशि ही लौटायी गयी है. यह मामला वर्ष 2009 से ही जांच कार्य को लेकर लंबित पड़ा हुआ है. ——————केस स्टडी- 4रास्ते को किया जा रहा अवरुद्धफोटो : अरविंद कुमारमुंगेर : शादीपुर निवासी अरविंद कुमार ने आयुक्त से गुहार लगाया कि उनके भाई विनोद कुमार द्वारा घर से निकलने का रास्ता अवरुद्ध किया जा रहा है. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि उक्त रास्ते को घेर लिया गया तो वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकल पायेगा.————————-केस स्टडी- 5चापाकल व सोलर लाइट में घपलाफोटो : संजय सिंहमुंगेर : जमालपुर प्रखंड के इटहरी पंचायत निवासी संजय कुमार सहित दर्जनों लोगों ने आयुक्त से फरियाद लगाया कि मुखिया व पंचायत सचिव के मिली भगत से चापाकल व सोलर लाइट योजना में काफी घपला किया गया है. चापाकल के गहराई व सोलर लाइट के बैटरी की गुणवत्ता में घोर अनियमितता बरती गयी है.————————-केस स्टडी-6सीडीपीओ द्वारा मांगा जाता है घूसफोटो : जमालपुर प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 192 की सेविका अमीना परवीन ने आयुक्त से गुहार लगाया कि स्थानीय सीडीपीओ द्वारा उनसे प्रतिमाह 2000 रुपये रिश्वत की मांग की जाती है. जिसका विरोध करने पर उनका मानदेय रोक दिया गया है. मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ रहा है.———————–बॉक्स ————————अवैध वसूली पर भौचक रह गये आयुक्तमुंगेर : जमालपुर प्रखंड के मुबारकचक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 192 की सेविका अमीना प्रवीण द्वारा सीडीपीओ पर प्रतिमाह 2 हजार रुपये की अवैध वसूली की बात सुन कर प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा भौचक रह गये. इस पर आयुक्त ने उससे मिलने वाले मानदेय की राशि के बारे में पूछा तो सेविका ने बताया कि तीन हजार मिलता है. आयुक्त ने कहा कि तीन हजार के मानदेय में दो हजार का रिश्वत! इस पर आयुक्त के सचिव इश्वर चंद्र शर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषाहार के लिए अलग से राशि उपलब्ध करायी जाती है. जिसमें सेविका द्वारा भी घपला किया जाता है. इसी बात को गौर कर सीडीपीओ द्वारा हिस्सेदारी के रूप में अवैध राशि की मांग की जाती है.
BREAKING NEWS
हुजूर! मेरे निजी जमीन पर बना दिया वद्यिालय व ग्राम कचहरी
हुजूर! मेरे निजी जमीन पर बना दिया विद्यालय व ग्राम कचहरी प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने लगायी गुहारफोटो संख्या : 2 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते आयुक्त लियान कुंगा प्रतिनिधि, मुंगेरप्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा की अध्यक्षता में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement