28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के उदासीन रवैये के वरुद्ध लोग गोलबंद

मुंगेर : नौवागढ़ी के वारिश टोला में गुरुवार को एआइडीवाईओ के कार्यकर्ता व ग्रामीणों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता एआइडीवाईओ के जिला संगठक रविंद्र मंडल ने की. बैठक में संजय हत्याकांड में पुलिस की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की गयी और चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. रविंद्र मंडल ने कहा […]

मुंगेर : नौवागढ़ी के वारिश टोला में गुरुवार को एआइडीवाईओ के कार्यकर्ता व ग्रामीणों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता एआइडीवाईओ के जिला संगठक रविंद्र मंडल ने की. बैठक में संजय हत्याकांड में पुलिस की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की गयी और चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनायी गयी.

रविंद्र मंडल ने कहा कि बीते वर्ष 10 नवंबर को नौवागढ़ी बाजार में खुलेआम अपराधियों द्वारा संजय कुमार महतो को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. जिसमें दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. किंतु उसके बाद पुलिस ने इस केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया. जिसके कारण दो अन्य आरोपियों को अबतक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. वहीं फरार आरोपियों द्वारा लगातार मृतक के परिजनों को फोन पर केस उठाने व अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है.
जिसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी तक को दी जा चुकी है. बावजूद पुलिस फरार अरोपी को गिरफ्तार करने में अबतक विफल है. उन्होंने कहा कि पुलिस यदि अविलंब फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे लोग जन आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे.
इसकी शुरुआत समाहरणालय के सामने धरना से किया जायेगा. मौके पर संगठन के राज्य कमेटी सदस्य रमण सिंह, ग्रामीण सुजीत कुमार, सुरेंद्र महतो, विजय यादव, करण कुमार, नंद लाल, अजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें