28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में खाता नहीं खोलने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम

बैंक में खाता नहीं खोलने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम प्रतिनिधि , संग्रामपुर मध्य विद्यालय श्रीपुर के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बैंक में खाता नहीं खेलने के विरोध में संग्रामपुर-गंगटा मार्ग को श्रीपुर पुलिया के समीप जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों यातायात सेवा ठप रहा. बीडीओ प्रीतम आनंद के हस्तक्षेप से […]

बैंक में खाता नहीं खोलने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने किया सड़क जाम प्रतिनिधि , संग्रामपुर मध्य विद्यालय श्रीपुर के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बैंक में खाता नहीं खेलने के विरोध में संग्रामपुर-गंगटा मार्ग को श्रीपुर पुलिया के समीप जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों यातायात सेवा ठप रहा. बीडीओ प्रीतम आनंद के हस्तक्षेप से जाम को हटाया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार मध्य विद्यालय श्रीपुर के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि खाता के माध्यम से दिया जाना है. जिसके लिए विद्यालय पोषक क्षेत्र के बैंक में बच्चों का शून्य बैलेंस पर खाता खोला जाना है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि बैंक एवं शिक्षकों के तालमेल से प्रत्येक छात्रों से 120 रुपये की राशि खाता खोलने के नाम पर मांगी जा रही थी. जिसका छात्र-छात्राओं ने विरोध कर विद्यालय में नारेबाजी की. जब इससे बात नहीं बनी से बच्चों ने श्रीपुर पुलिया के समीप सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण घंटों वाहनों का आवागमन ठप रहा. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बीडीओ ने समझा बुझा कर जाम को हटाया. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि किसी प्रकार की राशि खाता खोलने में नहीं लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें