कोहरे की मार ने किया ट्रेन सेवा बाधित, मेल रहेगी रद्द फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : जमालपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन प्रतिनिधि , जमालपुरठंड और कोहरे के कारण ने केवल जन जीवन अस्त व्यस्त है, बल्कि इसके कारण देश के पश्चिमी छोर से चल कर पूर्व रेलवे के साहबगंज लूप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हो रहा है. पिछले कई दिनों से पश्चिम से चल कर इस रेल खंड पर पहुंचने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है. कई ट्रेन अपने निर्धारित दिन के दूसरे दिन पहुंच रही है तो कई ट्रेन निश्चित विलंब से. वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है.काफी विलंब से चल रही ट्रेनलंबी दूरी की कई ट्रेन सोमवार को अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल कर पहुंची. रविवार की संध्या 18:15 बजे यहां आने वाली 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल सोमवार को 01:06 बजे पहुंची. रात्रि 00:41 बजे पहुंचने वाली फरक्का एक्सप्रेस प्रात: 06:35 बजे जमालपुर पहुंची. रविवार वाली ब्रह्मपुत्र मेल तथा पूर्वाह्न 11:02 बजे यहां पहुंचने वाली 12368 डाउन आनंद विहार भागलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी अनिश्चित विलंब से चल रही थी. इसके साथ ही 113420 डाउन मुजफ्फरपुर भागलपुर इंटरसिटी एैसप्रेस अपने निर्धारित समय 04:25 के बजाय 07:26 बजे पहुंची. 13241 अप तथा 13242 डाउन बांका राजेंद्रनगर इंटर सिटी एक्सप्रेस दो दो घंटे विलंब से चली. इसके साथ ही 13071 अप हावड़ा जमालपुुर एक्सप्रेस एवं 12253 डाउन यशवंतपुर भागलपुर एक्सप्रेस एक एक घंटा विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.————————-बॉक्स———————–दो दिन नहीं चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर : डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली 14055 अप तथा 14056 डाउन दो दिन नहीं चलेगी. यहां प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि लगातार विलंब से चलने के कारण इस ट्रेन को दो दिन रद्द कर दिया गया है. इसके अनुसार 14055 अप डिब्रूगढ़ से दिल्ली के लिए बुधवार 06 जनवरी तथा रविवार 10 जनवरी को दिल्ली के लिए प्रस्थान नहीं करेगी. इसके कारण यह ट्रेन इसके बाद के दिन गुरुवार तथा सोमवार को जमालपुर नहीं पहुंचेगी. इसी प्रकार 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल आगामी शुक्रवार 08 जनवरी तथा रविवार 10 जनवरी को डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान नहीं करेगी. जिस कारण यह ट्रेन उसके बाद के दिन शनिवार तथा सोमवार को जमालपुर नहीं पहुंचेगी.
BREAKING NEWS
कोहरे की मार ने किया ट्रेन सेवा बाधित, मेल रहेगी रद्द
कोहरे की मार ने किया ट्रेन सेवा बाधित, मेल रहेगी रद्द फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : जमालपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन प्रतिनिधि , जमालपुरठंड और कोहरे के कारण ने केवल जन जीवन अस्त व्यस्त है, बल्कि इसके कारण देश के पश्चिमी छोर से चल कर पूर्व रेलवे के साहबगंज लूप लाइन पर ट्रेनों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement