मुंगेर: मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव में प्रसिद्ध गायक विनोद राठौर ने अपने संगीत प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिया. उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर उनका खूब स्वागत किया. विनोद राठौर स्टेज पर चढ़ने से पहले ‘‘ नायक नहीं खलनायक हूं मैं’’ गाते हुए दर्शकों के बीच आये. उन्होंने दर्शक दिर्घा में बैठे विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, जिला जज एसके चौबे, जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री उपाध्याय से हाथ मिलाते हुए गाना प्रस्तुत किया. उसके बाद वे मंच प चढे और ‘‘ मुन्ना भाई एमबीबीएस , मुन्ना भाई एमबीबीएस’’ प्रस्तुत किया. उन्होंने स्टेज पर इसी गाने के साथ आधे दर्जन बच्चों के साथ गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद उन्होंने ‘‘ खाए के पान बनारस वाला, खुल जाये बंद अकल का ताला, छुपाना भी नहीं आता’’ सहित थानेदार, बाजीगर, मुन्नाभाई एमबीबीएस, दीवाना सहित कई फिल्मों के सुपर हीट गाने प्रस्तुत किये. उनके साथ आयी बांबे की कालाकार मिस बनर्जी ने ‘‘ लुंगी डांस, लुंगी डांस एवं सुन रहा है तू ’’ गीत प्रस्तुत किया. देर रात तक लोगों को विनोद राठौर ने अपने मधुर गीत से झुमाते रहे.
BREAKING NEWS
नायक नहीं खलनायक हूं मैं.
मुंगेर: मुंगेर जिला स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव में प्रसिद्ध गायक विनोद राठौर ने अपने संगीत प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिया. उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर उनका खूब स्वागत किया. विनोद राठौर स्टेज पर चढ़ने से पहले ‘‘ नायक नहीं खलनायक हूं मैं’’ गाते हुए दर्शकों के बीच आये. उन्होंने दर्शक दिर्घा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement