31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुम्हारटोली की टीम ने घोषीटोला को 46 रनों से रौंदा

कुम्हारटोली की टीम ने घोषीटोला को 46 रनों से रौंदा फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि : मुंगेर ————–नंद कुमार उच्च विद्यालय वासुदेवपुर मैदान में रविवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें दलहट्टा कुम्हारटोली ने घोषीटोला को 46 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. टॉस […]

कुम्हारटोली की टीम ने घोषीटोला को 46 रनों से रौंदा फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि : मुंगेर ————–नंद कुमार उच्च विद्यालय वासुदेवपुर मैदान में रविवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें दलहट्टा कुम्हारटोली ने घोषीटोला को 46 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दलहट्टा कुम्हारटोली की टीम ने निर्धारित 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाया. टीम की ओर से सोनू ने 19 बॉल पर 45 रन बनायेत्र जबकि गोलू ने 30 बॉल पर 34 रन बनाये. कुम्हारटोली की ओर से रौशन एवं सूरज ने 2-2 विकेट हासिल किये. जवाब में खेलने उतरी घोषीटोला की टीम 14 वें ओवर में ही 125 रन बना कर ऑल आउट हो गया. टीम की ओर से विक्की ने 47, सौरभ ने 23 रन बनाये. कुम्हारटोली की ओर से मंटू ने 4, सोनू ने 2 विकेट हासिल किये. सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडली में राजवीर सिंह, मघुसागर सिंह शामिल थे. इधर एक फेंसी मैच भी खेला गया. एहसास इलेवन ने पॉलटिकल एलेवन के बीच एक फैंसी मैच आयोजित की गयी. जिसमें एहसास विजयी रहे. पहले बल्लेबाजी करते हुए एहसास इलेवन ने निर्धारित ओवर में 106 रन बनाया. टीम की ओर से शंभू ने 24, मनीष ने 24 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी पॉलटिकल इलेवन की टीम 101 रन बना कर आल आउट हो गयी. टीम की ओर से गौरव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 17 रन बनाये. मौके पर पत्रकार प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, एनएसयूआइ के यतींद्र नाथ भवानी, राजद नेता जफर अहमद, शिशिर कुमार लालू, सुबोध तांती, रालोसपा जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, जदयू के हेमंत कुमार, जनाधिकार मोरचा के संजय केशरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें