मुंगेर : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें धान क्रय खोलने से लेकर किसानों को धान का समुचित मूल्य उपलब्ध कराने पर गंभीर रूप से विचार विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि जिले में 26 हजार टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें 23 हजार 400 मिट्रिक टन की खरीद पैक्स के माध्यम से होगी. इसके लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी की जा रही है.
पैक्स खरीदेगा 23,400 मिट्रिक टन धान. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पैक्स के माध्यम से 23 हजार 400 मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सहकारिता विभाग द्वारा कुल 65 धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले गये हैं. जिसमें एक केंद्र व्यापार मंडल का होगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी केंद्रों को ऑनलाइन करने की कार्रवाई की जा रही है. अबतक 42 क्रय केंद्र ऑनलाइन हो चुके हैं.
एसएफसी को भी दिया गया लक्ष्य. जिले में धान खरीद के लिए सरकार ने एसएफसी को भी लक्ष्य दिया है. विभाग को 2600 मिट्रिक टन धान अधिप्राप्ति करना है. एसएफसी मुंगेर सफियाबाद, खड़गपुर एवं तारापुर स्थित अपने सेंटर पर धान की खरीदारी करेगी.
26 हजार मिट्रिक टन की हुई थी खरीद. वित्तीय वर्ष 2014-15 में मुंगेर जिले को 20 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था. जिसके एवज में जिला ने 26 हजार एमटी धान की खरीद की थी. जिसके बाद धान की कुटाई कर चावल को एसएफसी को दे दिया गया था. इस पर 1 अरब 26 करोड़ रुपये खर्च किया गया था.