समतापार्टी ने शुरू किया एससीआरए बचाओ हस्ताक्षर अभियान फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : संबोधित करते पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल. प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे इंस्टीच्युट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश (एससीआरए) की पढ़ाई को समाप्त करने की घोषणा के विरुद्ध गुरुवार को समता पार्टी ने मोरचा खोल दिया. इसके लिए पार्टी की ओर से रेल कारखाना के गेट संख्या छह पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुनिलाल मंडल ने की. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल थे.उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार से पूछा कि आखिर क्या कारण है कि जमालपुर से एससीआरए की पढ़ाई बंद की जा रही है. इसे हटा कर कहां ले जाया जा रहा है. पूर्व सांसद ने कहा कि एससीआरए को बचाने के लिए सभी दलों को सामने आना होगा. वार्ड स्तर से जिला स्तर पर संघर्ष समिति बनानी होगी. ऐसा नहीं करने से जमालपुर की जनता के विरोध का स्वर पटना या दिल्ली तक नहीं पहुंच पायेगी. उन्होंने कहा कि किऊल से भागलपुर तक रेल का चक्का जाम कर देने से भले ही दिल्ली तक यह आवाज पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी केंद्र के एक तत्कालीन मंत्री द्वारा जमालपुर रेल कारखाना को बंद करने का प्रयास किया गया था. तब यह कहा गया था कि स्टीम इंजन समाप्त हो जाने के बाद इस कारखाना की कोई जरूरत नहीं. परंतु जब जर्मनी की गोटवेल कंपनी से बेहतर 140 टन का क्रेन जमालपुर के कारीगरों ने निर्माण कर डाला तब तत्कालीन महाप्रबंधक अशोक भटनागर सहित जर्मनी के इंजीनियरों ने भी यहां को लोहा मान लिया था. ऐसे कुशल इंजीनियरों के गढ़ने के संस्थान को ही एक बार फिर बंद करने का कुचक्र रचा जा रहा है. मौके पर सौदागर साह, राजेंद्र पटेल, प्रमोद पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
समतापार्टी ने शुरू किया एससीआरए बचाओ हस्ताक्षर अभियान
समतापार्टी ने शुरू किया एससीआरए बचाओ हस्ताक्षर अभियान फोटो संख्या : 16 फोटो कैप्सन : संबोधित करते पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल. प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे इंस्टीच्युट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश (एससीआरए) की पढ़ाई को समाप्त करने की घोषणा के विरुद्ध गुरुवार को समता पार्टी ने मोरचा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement