19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदासीनता : प्रेस क्लब भवन नर्मिाण में घटिया ईंट का हो रहा प्रयोग

मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा बार-बार अधिकारियों की समीक्षा बैठक में नसीहत देते आये हैं कि काम गुणवत्तापूर्ण हो नहीं तो संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. बावजूद इसके उनके कार्यालय से चंद कदम दूर सूचना जन संपर्क भवन के पीछे प्रेस क्लब का निर्माण न तो निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है […]

मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा बार-बार अधिकारियों की समीक्षा बैठक में नसीहत देते आये हैं कि काम गुणवत्तापूर्ण हो नहीं तो संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. बावजूद इसके उनके कार्यालय से चंद कदम दूर सूचना जन संपर्क भवन के पीछे प्रेस क्लब का निर्माण न तो निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है और न ही काम में गुणवत्ता है.

हैरतअंगेज पहलु यह है कि सभी सरकारी विभाग के कार्यालय रहने के बावजूद बेरोक टोक घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर आनन-फानन में निर्माण कराया जा रहा है. 77 लाख की लागत से हो रहा निर्माण सरकार ने सभी जिले में प्रेस क्लब निर्माण की स्वीकृति प्रदान की. जिसमें मुंगेर जिला भी शामिल है.

भवन निर्माण के लिए बिहार राज्य भवन निगम पटना को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. विभाग ने टेंडर निकाला और मुंगेर जिले में लखीसराय के संवेदक को निर्माण का ठेका दिया. 77 लाख की लागत से बनने वाले भवन निर्माण में संवेदक पूरी तरह लूट मचाये हुए है. घटिया ईंट का हो रहा प्रयोग भवन निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. घटिया सामग्री का ढेर निर्माण स्थल पर लगा हुआ है.

अमूमन ठेकेदार एक गाड़ी अच्छी ईंट के साथ दो -तीन नंबर ईंट को दो-तीन ट्रैक्टर ईंट को घुसा कर चोरी छिपे जोड़ देते है. लेकिन प्रेस क्लब भवन निर्माण में लगे संवेदक सीना तान कर पूर्व में ही हजारों ईंट का ढेर एडीएम कार्यालय परिसर में जमा कर रखा है. जिसे बिना रोक-टोक के अधिकारियों के नाक के नीचे भवन निर्माण में ईंट को जोड़ा जा रहा है.

ईंट की हालत देखने से ही पता लगता है रद्दी क्वालिटी का ईंट है. ईंट गिरते ही टूट जाता है.कहते हैं पत्रकार प्रेस छायाकार सज्जन गर्ग ने कहा कि ईंट की गुणवत्ता जांच करने का यह तरीका है कि खड़ा और सीधा ईंट यदि गिराते है तो वह टूट जाता है. यहां भी यहीं देखने को मिला है.

जाहिर है कि जब एक आम आदमी को यह तकलीफ पता है तो विभाग के तथाकथित इंजीनियर व अन्य अधिकारी इस ओर से क्यों मुंदे हुए है. रोक के बावजूद नहीं बंद हुआ कार्य सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उपनिदेशक केके उपाध्याय ने कहा कि घटिया ईंट लगाये जाने की जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी. डीएम ने संवेदक एवं संबंधित एजेंसी के इंजीनियर को तत्काल काम बंद कर ईंट सही लगाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें