संग्रामपुर : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली गांव में सोमवार की सुबह दीवार देने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गये. इसमें गंभीर रूप से घायल पंचानंद साह को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया.
वहीं पंचानंद के बयान पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस को दिये फर्द बयान में घायल पंचानंद सिंह ने कहा कि कि सोमवार की सुबह वह अपने हिस्से की जमीन पर दीवार दे रहा था. उसी समय एकाएक गोतिया राजकुमार साह, रंजीत साह, जयराम साह एवं उसकी पत्नी उमिया देवी हाथ में लोहे का रड व लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और उस पर प्रहार कर दिया. इतना ही नहीं उसके पुत्र धीरज, फंटुश एवं उसकी पत्नी कौशल्या देवी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया.
घर में रखे 5 हजार रुपये नगद एवं पत्नी के कान की बाली लूट लिया. वहीं दूसरे पक्ष के रंजीत साह के सिर में भी गंभीर चोटें लगी है. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया. अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि पंचानंद सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.