27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा आरंभ

कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा आरंभ फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के जैन धर्मशाला में स्व. राधाकृष्ण एवं स्व. गायत्री देवी के स्मृति में डोकानिया परिवार द्वारा रविवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आरंभ किया गया. कथा ज्ञान यज्ञ […]

कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा आरंभ फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के जैन धर्मशाला में स्व. राधाकृष्ण एवं स्व. गायत्री देवी के स्मृति में डोकानिया परिवार द्वारा रविवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आरंभ किया गया. कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. कुल 21 कलशों के साथ दर्जनों महिला व पुरुष श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ गोविंद देव मंदिर से शहर का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल जैन धर्मशाला पहुंचे.दिन के दो बजे से वृंदावन नंदगांव से आये आचार्य चरणश्री हरि बल्लभ शास्त्री द्वारा कथा वाचन आरंभ किया गया. जिसमें श्रीमद् भागवत के महात्म बताया गया. उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से समस्त पापों का नाश हो जाता है. भागवत कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के संपूर्ण चरित्र का वर्णन किया जाता है. जिन्होंने इस पवित्र धरती पर अवतार लेकर जीवन के हर अवस्थाओं में मनुष्य को जीने की कला सिखायी. भागवत कथा श्रवण का अर्थ हाता है कि अम उनके चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को आत्मसात करें. जिससे हमारे जीवन की सारी बाधाएं व दुविधा समाप्त हो सके. कथा वाचक ने श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न अवतारों से अवगत कराया. कथा के बीच- बीच में राधे-राधे की जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान होते रहा. मौके पर कार्यक्रम के आयोजक भीम सेन डोकानियां सहित भक्तगण मौजूद थे. भूमिहार सभा की बैठकमुंगेर. अखिल भारतीय भूमिहार महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रविवार को बेलन बाजार में की एक बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बमशंकर सिंह ने की. बैठक में आगामी 13 जनवरी को सरगणेश दत्त की जयंती सदर प्रखंड के महेशपुर गांव में मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही संगठन विस्तार पर चर्चा हुई. जयंती की सफलता को लेकर अनितेष कुमार को जवाबदेही सौंपी गयी है. मौके पर महासभा के सचिव विभेष कुमार सहित अन्य मौजूद थे. शोकसभा आयोजित मुंगेर. सदर प्रखंड के बरदह निवासी युवा फुटबॉल खिलाड़ी मो. मंजर आलम के आकस्मिक निधन पर जन संघर्ष समिति मिर्जापुर बरदह द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता हाजी मो. कमालउद्दीन ने की. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि मो. मंजर एक होनहार फुटबॉल खिलाड़ी थे. उनकी कमी हमेशा खिलाडि़यों को खलेगी. मौके पर मो. जहांगीर, मो. शाहिद हुसैन, परवेज चांद, फिरोज समद, वसीम उद्दीन, मो. शोएब, जसीमउद्दीन सहित अन्य मौजूद थे. जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ की कमेटी गठित मुंगेर. जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ की एक बैठक रविवार को संदलपुर में हुई. उसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवनीष कुमार दिनकर ने की. बैठक में कहा गया कि युवाओं, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध करायी जाय. ताकि आम लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. जिलाध्यक्ष ने नयी कमेटी के पदाधिकारियों की सूची भी जारी की. जिसमें प्रमोद मंडल, उमा देवी, मो. इम्तियाज उद्दीन, दिवाकर ठाकुर, दिनेश शर्मा, दिलीप मंडल, कैलाश मंडल को उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा को महासचिव सह प्रवक्ता, वीरेंद्र यादव, रघुनंदन प्रसाद यादव, अजीत कुमार मिश्रा को महासचिव बनाये गये. जबकि शैलेंद्र कुमार, रामाधार मंडल, चंद्रिका प्रसाद सिंह, अमीर कुमार, सुरेश कुमार यादव सचिव बनाये गये.निधन पर शोक मुंगेर. शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटी के सदस्य रामावतार प्रसाद यादव के निधन पर रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता सुरेश प्रसाद यादव ने की. उपस्थित सदस्यों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें