पेंशनर कल्याण कोष की स्थापना को लेकर हुई चर्चा मुंगेर . बिहार पेंशन समाज शाखा मुंगेर की बैठक रविवार को पेंशन कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता डॉ नरेश मोहन झा ने की. बैठक में कई मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में गत बैठक में लिये गये प्रस्ताव की संपुष्टि की गयी. दिनांक 1.1.2006 के पूर्व पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों के सेवांत लाभ भुगतान पर चर्चा हुई. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कहा कि पेंशन समाज के सदस्यों का वृद्धि अभियान व्यवस्था एवं पेंशनर कल्याण कोष की स्थापना की जाय. गरीबों के बीच सेवा भाव के तहत वस्त्र बांटा जायेगा. जिसके लिए उन्होंने वस्त्र जमा किया है. सचिव बीडी राम ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सदस्यों को जोड़ा जाय. साथ ही आर्थिक सहयोग देकर संगठन को और अधिक मजबूत किया जाय. सदस्यों को चाहिए कि वे निर्धारित समय पर सहयोग राशि जमा कराये. डॉ नरेश मोहन झा ने कहा कि पेंशनरों की सेवा करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है. पेंशन के साथ हो रही परेशानियों को लेकर संगठन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. हरि लाल दास ने पेंशन सदस्यों के वृद्धि अभियान के तहत नौवागढ़ी आकर पेंशनरों को आर्थिक सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया. बैठक में कहा गया कि बीएमपी जमालपुर में न्यू पेंशनर कार्यालय की स्थापना की जायेगी. उसका उद्घाटन राम नगीना ठाकुर करेंगे. मौके पर राजनाथ यादव, मो. रोकैया, सैय्यद इकबाल हसन, जयदेव पासवान, सच्चिदानंद पांडे, क्रांति देवी, दिनेश मोहन झा सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पेंशनर कल्याण कोष की स्थापना को लेकर हुई चर्चा
पेंशनर कल्याण कोष की स्थापना को लेकर हुई चर्चा मुंगेर . बिहार पेंशन समाज शाखा मुंगेर की बैठक रविवार को पेंशन कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता डॉ नरेश मोहन झा ने की. बैठक में कई मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में गत बैठक में लिये गये प्रस्ताव की संपुष्टि की गयी. दिनांक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement