31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित वेतन भुगतान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस व डीएस को घेरा

लंबित वेतन भुगतान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस व डीएस को घेरा फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : घेराव करते स्वास्थ्यकर्मी. प्रतिनिधि, मुंगेर सदर अस्पताल में शनिवार को बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ( गोपगुट) मुंगेर इकाई के तत्वावधान में लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक का […]

लंबित वेतन भुगतान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस व डीएस को घेरा फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : घेराव करते स्वास्थ्यकर्मी. प्रतिनिधि, मुंगेर सदर अस्पताल में शनिवार को बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ( गोपगुट) मुंगेर इकाई के तत्वावधान में लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक का घेराव किया गया. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन कर रहे थे. सीएस व डीएस के आश्वासन के बाद स्वास्थ्य कर्मी अपने- अपने काम पर लौटे.जिलाध्यक्ष ने कहा कि पांच महीने से कर्मियों का वेतन लंबित रहने के कारण उनलोगों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. हाल यह है कि घर के राशन व बच्चों के स्कूल फीस भरने के लिए उन्हें महाजनों का सहारा लेना पड़ रहा है. दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति बद से भी बदतर हो रही है. संघ द्वारा सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ व अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा से मांग किया गया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों का 5 जनवरी 2016 तक आवंटन के अनुसार वेतन सुनिश्चित किया जाय. साथ ही सबों का बकाया डीए का भी भुगतान किया जाय. जिन कर्मियों का भविष्य निधि नहीं बना है, वैसे कर्मियों का जीपीएफ बना कर अविलंब भविष्य निधि कोषांग मुंगेर भेजा जाय. साथ ही भविष्य में कर्मचारियों की अनुपस्थिति विवरणी समय पर संबंधित कार्यालय भेजा जाय. ताकि समय से कर्मियों का वेतन भुगतान हो सके. इतना ही नहीं बजट का एक प्रति संगठन को भी उपलब्ध कराया जाय. संघ द्वारा किये गये मांगों पर सिविल सर्जन ने सहमति जतायी. जिसके बाद सभी कर्मचारी अपने- अपने कार्य पर लौटे. मौके पर जिला सचिव केदार मंडल, सतीश प्रसाद सतीश, नीता देवी, भवेश कुमार यादव सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें