19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एआरओ को मिला प्रशक्षिण

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एआरओ को मिला प्रशिक्षण बदलेगा पंचायत के सुरक्षित सीटों का स्वरूप प्रतिनिधि, जमालपुर आगामी वर्ष प्रस्तावित पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट आरंभ हो गई है. इस वर्ष जमालपुर प्रखंड के सभी दस पंचायतों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव में सुरक्षित सीटों की स्थिति बदलने वाली है. यह जानकारी बुधवार […]

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एआरओ को मिला प्रशिक्षण बदलेगा पंचायत के सुरक्षित सीटों का स्वरूप प्रतिनिधि, जमालपुर आगामी वर्ष प्रस्तावित पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट आरंभ हो गई है. इस वर्ष जमालपुर प्रखंड के सभी दस पंचायतों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव में सुरक्षित सीटों की स्थिति बदलने वाली है. यह जानकारी बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त उप निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कही.बाद में उन्होंने बताया कि जमालपुर प्रखंड के सभी दस पंचायतों के लिए कुल 310 पदों के लिए पंचायत चुनाव होना है. इन पदों में मुखिया के 10, सरपंच के 10, पंचायत सदस्य के 14, वार्ड सदस्यों के 138 तथा पंचों के 138 पद शामिल हैं. चुनाव छह पदों के लिए होगा. इनमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंसस तथा जिला परिषद का पद शामिल है. उन्होंने बताया कि अब तक प्रखंड के कलां रामपुर पंचायत में मुखिया व सरपंच पद अनुसूचित जाति के लिए तो इटहरी व बांक पंचायत अति पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित था. परंतु पिछले वर्ष 2011 में हुई जनगणना क आधार पर जनसंख्या के प्राप्त आंकड़े के अनुसार आरक्षित सीटों का स्वरूप बदलने वाला है. इसके लिए सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को डाटा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि जिन एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया उनमें श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, मार्केटिंग अधिकारी मदन मोहन प्रसाद, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सनोज कुमार लाल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम कुमार भारती तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव प्रताप सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें