बिना गणित व संस्कृत की पढ़ाई के ही मैट्रिक की परीक्षा देंगे छात्र कैंपस पेज के लिएफोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : न्यू जिला स्कूल मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेर ———–राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यह बयान जारी कर कहा है कि मैट्रीक व इंटर की परीक्षा से पहले हर हाल में पाठ्यक्रम को पूरा किया जाय. ताकि छात्र-छात्राओं की यह शिकायत नहीं रहे कि उनका पाठ्यक्रम पूरा ही नहीं हुआ. जिसके कारण उन्हें परीक्षा में कम अंक आये. किंतु ऐसा करना तब संभव हो पायेगा. जब विद्यालयों में हर विषय के शिक्षक उपलब्ध हों. राजकीय उच्च विद्यालय न्यू जिला स्कूल में दो महत्वपूर्ण विषयों गणित व संस्कृत के शिक्षक नहीं हैं. ऐसी स्थिति में पाठ्यक्रम पूरा होना तो दूर की बात. अब तो यहां पढ़ने वाले छात्रों को बिना पढ़ाई के ही परीक्षा देनी होगी. गणित व संस्कृत विषय में नहीं हैं शिक्षकराजकीय उच्च विद्यालय न्यू जिला स्कूल में वर्तमान समय में कुल आठ शिक्षक पदस्थापित हैं. जिनमें से हिंदी, अंगरेजी, सामाजिक विज्ञान व उर्दू विषय में एक- एक शिक्षक हैं, वहीं अकेले विज्ञान विषय में कुल चार शिक्षक पदस्थापित हैं. जबकि गणित व संस्कृत विषय में एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं. जिसके कारण विद्यालय में इस विषय की पढ़ाई ही नहीं हो रही है. मालूम हो कि फरवरी माह में ही मैट्रीक की परीक्षा होनी है, किंतु गणित व संस्कृत विषय की पढ़ाई ही नहीं हुई है. हाल यह है कि विभाग द्वारा छात्रों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है. कहते हैं प्रभारी प्राचार्यप्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने इसी साल विद्यालय का प्रभार लिया है. शिक्षकों के कमी के संबंध में विभागीय पदाधिकारी को लिखा गया है. फिलहाल उपलब्ध शिक्षकों द्वारा ही गणित व संस्कृत भी पढ़ाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
बिना गणित व संस्कृत की पढ़ाई के ही मैट्रिक की परीक्षा देंगे छात्र
बिना गणित व संस्कृत की पढ़ाई के ही मैट्रिक की परीक्षा देंगे छात्र कैंपस पेज के लिएफोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : न्यू जिला स्कूल मुंगेर प्रतिनिधि, मुंगेर ———–राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने यह बयान जारी कर कहा है कि मैट्रीक व इंटर की परीक्षा से पहले हर हाल में पाठ्यक्रम को पूरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement