बिना बैंक पासबुक के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को नहीं मिल पायेगी राशि बैंक पासबुक, आइएफएससी कोड, आधार कार्ड, आइडी प्रूफ करें जमा, नहीं तो बंद हो जायेगा पेंशन प्रतिनिधि, मुंगेर बिना बैंक पासबुक के अब सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों को राशि नहीं मिल पायेगी. इसके लिए पेंशनधारियों को अब बैंक पासबुक, आइएफएससी कोड एवं पहचान पत्र की प्रति उपलब्ध करानी होगी. सरकार ने सीधे तौर पर लाभुकों को लाभान्वित करने के लिए यह व्यवस्था लागू की है. सामाजिक सुरक्षा के तहत बीपीएल परिवारों को जीवन यापन के लिए अनेक प्रकार की पेंशन योजनाएं चल रही है. लेकिन उन पेंशनधारियों की मुसीबत अब बढ़ने वाली है. क्योंकि बैंक पासबुक, आइएफएससी कोड, आईडी प्रूफ एवं आधार कार्ड नहीं रहने के अभाव में वैसे पेंशनधारियों की पेंशन नये साल में बंद हो सकती है. जिले में लगभग 67 हजार पेंशनधारी हैं. केंद्र सरकार से इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, विधवा एवं नि:शक्ता पेंशन योजना संचालित हो रही है. जबकि राज्य सरकार द्वारा बंधुआ मजदूर राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लक्ष्मी वाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बिहार नि:शक्त पेंशन योजना संचालित है. पूर्व में पेंशन का भुगतान प्रखंड स्तर पर किया जाता था. बाद में शिविर लगा कर पंचायत स्तर पर पेंशन का भुगतान किया जाने लगा. लेकिन पेंशन भुगतान के समय बिचौलिया एवं दलालों की चांदी रहती थी. इतना ही नहीं गलत नामों को शामिल कर दलाल और अन्य लोग मिल कर राशि उठा लेते थे. इसकी शिकायत जब अधिक होने लगी तो सरकार ने विशेष रणनीति बनाते हुए पेंशनधारियों का डाटा वेश तैयार करने का निर्देश दिया. प्रथम चरण में पेंशनधारियों का डाटा बेस तैयार कर दिया गया है. मात्र 60 प्रतिशत ही खुला खाता पेंशनधारियों का खाता खोलने की कार्रवाई प्रारंभ की गयी. लेकिन बैंक एवं अधिकारियों की उदासीनता के कारण बैंक में अबतक शत प्रतिशत पेंशनधारियों का खाता नहीं खुल पाया है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की माने तो अबतक महज 60 प्रतिशत ही खाता खुल पाया है. वैसे बैंकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि जनधन योजना के तहत जिन बैंकों को क्षेत्र आवंटित किया गया है वहां सामाजिक सुरक्षा के पेंशनरों का खाता खोला जाय. पेंशनधारियों की संख्या (केंद्र संचालित) इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन : 45202इंदिरा गांधी विधवा पेंशन : 5867इंदिरा गांधी नि:शक्त पेंशन : 194राज्य संचालित बंधुआ मजदूर राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन : 510 (योजना आठ साल से बंद )लक्ष्मी वाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन : 6601बिहार नि:शक्त पेंशन : 8857 कहते हैं अधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचायत सेवक द्वारा पेंशनधारियों का बैंक संबंधित कागजात लिया जा रहा है. जबकि बैंक अधिकारियों से बात कर कहा गया कि पेंशनधारियों का खाता खोलने में उदारता बरतें ताकि समय पर उनके खाते में पेंशन की राशि पहुंच सके.
BREAKING NEWS
बिना बैंक पासबुक के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को नहीं मिल पायेगी राशि
बिना बैंक पासबुक के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को नहीं मिल पायेगी राशि बैंक पासबुक, आइएफएससी कोड, आधार कार्ड, आइडी प्रूफ करें जमा, नहीं तो बंद हो जायेगा पेंशन प्रतिनिधि, मुंगेर बिना बैंक पासबुक के अब सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों को राशि नहीं मिल पायेगी. इसके लिए पेंशनधारियों को अब बैंक पासबुक, आइएफएससी कोड एवं पहचान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement