31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेटियाबंबर प्रखंड के विकास के लिए बन रहा डीपीआर : विधायक

टेटियाबंबर प्रखंड के विकास के लिए बन रहा डीपीआर : विधायक फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विधायक का स्वागत करती मुखिया. प्रतिनिधि, टेटियाबंबर स्थानीय विधायक मेवालाल चौधरी ने कहा है कि टेटियाबंबर प्रखंड के विकास के लिए चार डीपीआर बनाये जा रहे हैं जो मार्च 2016 तक तैयार हो जायेगा. वे सोमवार को टेटिया […]

टेटियाबंबर प्रखंड के विकास के लिए बन रहा डीपीआर : विधायक फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विधायक का स्वागत करती मुखिया. प्रतिनिधि, टेटियाबंबर स्थानीय विधायक मेवालाल चौधरी ने कहा है कि टेटियाबंबर प्रखंड के विकास के लिए चार डीपीआर बनाये जा रहे हैं जो मार्च 2016 तक तैयार हो जायेगा. वे सोमवार को टेटिया पंचायत के मुखिया मीरा देवी के आवास पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए योजना तैयार की जा रही है. पंचायत के विकास से ही प्रखंड, जिला व राज्य का विकास होगा. उन्होंने लोगों से किसी भी समस्या के समाधान के लिए सीधे जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में एक-एक पुस्तकालय का निर्माण कराया जायेगा. ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुधा गुप्ता को फोन कर फटकार लगायी. इस मौके पर मुखिया मीरा देवी, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव सहित अनेक लोगों ने विधायक को माला पहना कर स्वागत किया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख निरंजन निषाद, विष्णुदेव बिंद, पैक्स अध्यक्ष मनोरंजन यादव, विप्लव कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें